PM Narendra Modi Sri lanka Visit: मालदीव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे कार्यकाल के पहले विदेशी दौर के दूसरे दिन रविवार को श्रीलंका पहुंचे हैं. जहां उन्होंने राजधानी कोलंबो ईस्टर के मौके पर हुए बम धमाके में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरसेना, महिंद्रा राजपक्षे से मुलाकात की. वहीं भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया है.
कोलंबो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे कार्यकाल के पहले विदेशी दौर के दूसरे दिन रविवार को श्रीलंका पहुंचे हैं. शनिवार को पीएम मोदी मालदीव पहुंचे थे, जहां उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचे पीएम मोदी ने सेंट एंटनी चर्च में ईस्टर के मौके पर हुए बम धमाके में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरसेना ने पीएम मोदी का अपने आवास पर स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैत्रिपाला के साथ उनके घर के बघीचे में अशोक का पौधा भी लगाया. वहीं राष्ट्रपति मैत्रिपाला के कैबिनेट ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की. इसके साथ ही पीएम मोदी विपक्ष के नेता महिंद्रा राजपक्षे से भी मिले. साथ ही तमिल नेशनल अलाइंस के नेताओं के साथ मीटिंग की है.
श्रीलंका में पीएम मोदी ने भारतीय लोगों को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत का गौरव बढ़ाने में, भारत के प्रति दुनिया का सकारात्मक ख्याल तैयार करने में विश्व में रह रहे भारतीयों ने बहुत बड़ी भूमिका अदा की है. आज पूरे विश्व का भारत को देखने का नजरिया बदला है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आजादी के बाद देश में हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा मतदान इस चुनाव में हुआ है. देश के इतिहास में पहली बार इस चुनाव में पहली बार महिलाओं ने सबसे ज्यादा मतदान किया है.
An important visit, signifying the strong bonds of friendship with a valued neighbour.
PM @narendramodi landed in Colombo, where he was welcomed by PM @RW_UNP. pic.twitter.com/tVQkGb9WCl
— PMO India (@PMOIndia) June 9, 2019
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से कहा 130 करोड़ देशवासियों का कल्याण यही सरकार का लक्ष्य होता है और यही सरकार की जिम्मेदारी होती है. हमें देश को आगे ले जाना है, देशवासियों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करना है. भारत की विकास यात्रा में शामिल होने के लिए मैं आप सभी को भी निमंत्रण देता हूं.
On landing in Colombo, PM @narendramodi went to St. Anthony's Shrine, Kochchikade to pay homage to those who lost their lives during the cowardly terror attack on Easter.
The people of India stand firmly with the people of Sri Lanka. pic.twitter.com/fyWFtT74M0
— PMO India (@PMOIndia) June 9, 2019
A special gift from a special friend.
President @MaithripalaS presented PM @narendramodi the Samadhi Buddha Statue.
This is considered to be one of the best sculptures in the Anuradhapura era.
The original statue was sculptured between the 4th and 7th centuries AD. pic.twitter.com/tZO8xomPQ7
— PMO India (@PMOIndia) June 9, 2019
Former President of Sri Lanka, Mr. Mahinda Rajapaksa met PM @narendramodi. @PresRajapaksa pic.twitter.com/csiQDbtmDS
— PMO India (@PMOIndia) June 9, 2019
Today India’s position in the world is getting stronger and a large part of that credit goes to the Indian diaspora.
Wherever I go, am told about the successes and accomplishments of the Indian diaspora: PM @narendramodi pic.twitter.com/8CyqNc7NRg
— PMO India (@PMOIndia) June 9, 2019
The Tamil National Alliance delegation led by Mr. R. Sampanthan had an excellent meeting with PM @narendramodi in Colombo. pic.twitter.com/rxy1zAJSML
— PMO India (@PMOIndia) June 9, 2019