चेन्नई. तमिलनाडु के महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारतीय धोती (लुंगी) पहनकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने पहुंचे. पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के पारंपरिक परिधान वेष्टी और टुंडू में दिखे. महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ दूसरी अनौपचारिक मुलाकात हो रही है. इससे पहले शुक्रवार दोपहर दोनों नेता तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों ने लोकगीत और पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया. इसके बाद जिनपिंग और मोदी सड़क मार्ग के जरिए महाबलीपुरम पहुंचे जहां दोनों के बीच मुलाकात और वार्ता हो रही है. हालांकि यह एक अनौपचारिक मुलाकात है इसलिए किन मुद्दों पर बात हुई यह बाद में ही पता चलेगा.
हालांकि माना जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद चीन ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था जिसका भारत ने पूरजोर विरोध किया था. इसके अलावा दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर भी इस मुलाकात में बात हुई.
पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को महाबलीपुरम का दौरा कराया और वहां के धार्मिक पक्ष के बारे में बताया. यहां सैकड़ों साल पुराने मंदिर बने हैं. महाबलीपुरम को पांच पांडवों में से एक अर्जुन की तपोस्थली माना जाता है.
वहीं दूसरी ओर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इस मुलाकात के दौरान साधारण कपड़ों में नजर आए. यह एक अनौपचारिक मुलाकात रही इसलिए जिनपिंग ने भी सूट-बूट के बजाय सादा पैंट-शर्ट ही पहनकर पीएम मोदी से मुलाकात की.
इस मुलाकात के बाद शाम को पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग महाबलीपुरम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. दोनों नेता रात का डिनर साथ में ही करेंगे. रात के खाने में जिनपिंग और मोदी को तमिल के स्थानीय व्यंजन परोसे जाएंगे. उन्हें तमिल का खास थक्कली रसम, सांभर, कदलाई कुरुमा और कवनारसी हलवे का परोसा जाएगा.
यहां देखें मोदी जिनपिंग की मुलाकात का लाइव वीडियो-
Also Read ये भी पढ़ें-
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…