PM Narendra Modi Slams Congress In Lok Sabha: लोकसभा में राष्ट्रपति के अविभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के उस बयान पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने कथित रूप से पीएम की तुलना गंदी नाली से की थी. कांग्रेस नेता के इसी बयान पर तंज कसते हुए कहा कि हम दूसरे की लकीर छोटी करने में विश्वास नहीं करते हैं, हम अपनी लकीर लंबी करने के लिए जिंदगी खपा देते हैं.
नई दिल्ली. PM Narendra Modi Slams Congress In Lok Sabha: लोकसभा में राष्ट्रपति के अविभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन लोकसभा में दिए गए अधीर रंजन चौधरी के बयान की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता कहते हैं कि वह उनकी कभी बराबरी नहीं कर पाएंगे. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हम दूसरे की लकीर छोटी करने में विश्वास नहीं करते हैं, हम अपनी लकीर लंबी करने के लिए जिंदगी खपा देते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस स्पीच को गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्विटर पर शेयर किया है और इसे पावरफुल स्पीच बताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आपको, आपकी ऊंचाई मुबारक हो, क्योंकि आप इतने ऊंचे चले गए हो कि आपको जमीन दिखनी बंद हो गई है. आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि जड़ों से उखड़ गए हैं. इसलिए जो जमीन पर है वो आपको तुच्छ दिखता है. आपका ऊंचा होना मेरे लिए संतोष का विषय रहा है.
हम दूसरे की लकीर छोटी करने में विश्वास नहीं करते, हम अपनी लकीर लंबी करने के लिए जिंदगी खपा देते हैं।
Powerful speech by PM @narendramodi ji in Lok Sabha.
In case you missed it, here is the link.https://t.co/uBhPaLMTVh
— Amit Shah (@AmitShah) June 25, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ऊंचाई को लेकर हमारी और आपके बीच कोई स्पर्धा ही नहीं है. हमारा सपना ऊंचा होने का नहीं, हमारा सपना जमीन से जुड़ने का है और देश को ताकत देने का है मजबूत बनाने का है. पीएम ने कहा कि हम इस स्पर्धा में हैं ही नहीं, इसलिए जिस स्पर्धा में हम हैं ही नहीं उसमें हम आपको सिर्फ शुभकामनाएं दे सकते हैं.
बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना पर अधीर रंजन चौधरी ने संसद में कहा था कि कहां मां गंगा और कहां गंदी नाली. हालांकि बाद में अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए गंदी नाली शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था. अगर मेरे बयान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तकलीफ पहुंची है तो वह व्यक्तिगत रूप से उनसे माफी मांगते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधीर रंजन चौधरी के इसी बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.