नई दिल्ली: रविवार को भारत मोदी सरकार की एक और महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत का साक्षी बनेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में ‘आयुष्मान भारत योजना’ का शुभारंभ करेंगे. इसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) भी नाम दिया गया है. पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से ‘आयुष्मान भारत योजना’ के लॉन्च की बात कही थी. योजना के जनक और नीति आयोग के सदस्य वी.के. पॉल ने इसे अपनी तरह की दुनिया की पहली योजना बताया. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने इस योजना की कामयाबी के लिए ब्लैंक चेक तक पर साइन कर दिए थे.
वी.के. पॉल ने कहा कि 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) से जुड़ने को तैयार हैं. ओडिशा और तेलंगाना अभी इस योजना से नहीं जुड़ रहे हैं. इस योजना के लिए पीएम मोदी देश के 10.74 करोड़ लोगों को विशेष पत्र भी लिख रहे हैं. इस पत्र में योजना से जुड़े सभी फायदों की जानकारी होगी. करीब 50 करोड़ भारतीयों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
वी.के. पॉल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को झारखंड में योजना की शुरूआत करेंगे लेकिन यह प्रभावी रूप से 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर चलन में आएगी. मौजूदा वित्त वर्ष में सरकार के ऊपर इस योजना से 3,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा. इस महत्वकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना का मकसद 10.74 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है. यह देश की कुल आबादी का 40 प्रतिशत है.’
योजना के बारे में जानकारी देते हुए वी.के. पॉल ने कहा, ‘योजना पर होने वाले खर्च को केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर उठाएंगी. इसके तहत हर बीमा राशि पर 60 प्रतिशत केंद्र सरकार वहन करेगी और 40 प्रतिशत भार राज्य सरकार. योजना के तहत सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराया जा सकता है. बड़ी संख्या में सरकारी और निजी अस्पतालों ने इस योजना से जुड़ने की इच्छा जाहिर की है. सरकार को अभी तक 15 हजार से ज्यादा अस्पतालों के आवेदन मिल चुके हैं. इसकी शुरूआत में अभी करीब 10 हजार अस्पतालों को चुना गया है. लिस्ट में शामिल अस्पताल में इलाज के लिए संबंधित व्यक्ति को पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या फिर राशन कार्ड देना होगा. इस योजना काल लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है.’
आयुष्मान भारत योजना में आपका नाम है या नहीं, इन तरीकों से खोजें
बासना पिछले मंगलवार यानी 24 दिसंबर को रात 8 बजे घर लौट थीं। इसके बाद…
पीड़िता का आरोप है कि करीब एक साल से उसके दादा खेत में और चाचा-पिता…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में…
11:35 पर पूर्व पीएम की अंत्येष्टि की जाएगी। मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति…
IMD के मुताबिक, 29 से 31 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 1…
एक नवविवाहित महिला को उसके पति इंस्टाग्राम पर रील बनाने से मना किया तो महिला…