नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किए जाने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निरव मोदी और राफेल घोटाले के बारे में बात करने का सुझाव दिया है. इसके अलावा राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी द्वारा पिछले मन की बात कार्यक्रम में अपने सुझावों को ना स्वीकार किए जाने पर तंज कसा है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है ”मोदी जी, पिछले महीने आपने मन की बात में मेरे सुझाव को नजरअंदाज कर दिया था. लेकिन जब आपको पता है कि सारा देश आपसे क्या सुनना चाहता है?” इसके साथ ही राहुल गांधी ने लिखा है कि मैं दो मामलों पर आपके मन की बात किए जाने की प्रतीक्षा कर रहा हूं. इनमें पहला है निरव मोदी का 22,000 करोड़ रुपये लूटकर भागना और दूसरा है 58 हजार करोड़ का राफेल स्कैम. राहुल गांधी ने ये सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फरवरी माह के मन की बात कार्यक्रम के लिए मांगे गए आइडियाज् के जवाब में दिए हैं. यह कार्यक्रम 25 फरवरी को प्रसारित होगा.
बता दें कि इस महीने के शुरुआत में ही निरव मोदी और मेहुल चौकसी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक से गलत तरीके से 11,300 करोड़ का लोन लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हो रहे हैं. इसमें उन्होंने गलत तरीके से एलओयू प्राप्त कर बैंक से भारी लोन लिया है. फिलहाल इस मामले में निरव मोदी और मेहुल चौकसी की संपत्तियों पर छापेमारी कर उन्हें सीज किया जा रहा है. वहीं मेहुल चौकसी ने इस मामले में बैंक को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि अगर पीएनबी इस मामले को पब्लिक के बीच ना ले जाता तो रकम वापस की जा सकती थी. लेकिन अब संभव नहीं है.
पूर्व प्रधानमंत्री ने भी पीएनबी से कार खरीदने के लिए लिया था लोन, कर्ज चुकाने से पहले हो गई थी मृत्यु
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…