नई दिल्ली, बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी महात्मा बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी पहुँच गए हैं. यहाँ पीएम ने कहा कि नेपाल के बिना तो हमारे राम भी अधूरे हैं. उन्होंने कहा कि आज यदि भारत में राम मंदिर बन रहा है नेपाल के लोगों को भी इसकी ख़ुशी हो रही है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी साझा विरासत, साझा संस्कृति और साझा प्रेम है यही हमारी मिली-जुली पूंजी है. यह जितनी सशक्त होगी, उतना ही हम दुनिया तक गौतम बुद्ध का संदेश पहुंचा सकता है. आज जिस तरह विश्व में हालात बन रहे हैं, उसमें भारत और नेपाल की घनिष्ठता संपूर्ण मानवता के हित में काम करेगी और लोगों का भला होगा. यह भगवान बुद्ध के प्रति हम दोनों ही देशों की आस्था एक सूत्र में जोड़ती है, हमें एक परिवार का सदस्य बनाती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि बुद्ध बोध भी हैं कर शोध भी हैं, वही विचार भी हैं और संस्कार भी हैं. महात्मा बुद्ध इसलिए भी विशेष हैं क्योंकि उन्होंने सिर्फ उपदेश नहीं दिए, बल्कि मानवता का प्रचार भी किया. निश्चित रूप से उनका जन्म किसी साधारण बालक के रूप में नहीं हुआ था, उन्होंने तो हमें अहसास दिलाया कि किसी भी चीज़ की प्राप्ति से ज्यादा उसके त्याग का महत्व होता है. इसलिए उन्होंने जंगलों में विचरण किया, कठिन तप किया और शोध किया. उस आत्मशोध के बाद वह जब ज्ञान के शीर्ष पर पहुंचे तो उन्होंने किसी चमत्कार से लोगों के दुख दूर करने या कल्याण करने का कोई दावा नहीं किया, उन्होंने हमें वह रास्ता बताया, जिसपर वो खुद चले थे.
महात्मा बुद्ध के संदेशों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘बुद्ध ने कहा था कि अपना दीपक खुद बनो, अपनी मदद खुद करो, मेरे विचारों को भी सोच-समझकर ही आत्मसात करो.’ उन्होंने कहा कि पूर्णिमा के ही दिन महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था और इसी दिन बोध गया में उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ और फिर इसी तिथि को उन्हें निर्वाण प्राप्त हुआ, यह महज़ संयोग नहीं था. यही तो मानव जीवन की पूर्णता है.
एससीओ की आतंकवाद के मुद्दे पर आज अहम बैठक, भारत के अलावा पाकिस्तान चीन और रूस भी लेंगे हिस्सा
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…