न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार पर भी बात की. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने एक साल में 1 करोड़ लोगों को जॉब्स दीं. उन्होंने कहा कि ऐसे में इस प्रकार का प्रचार बंद होना चाहिए कि मौजूदा सरकार लोगों कोक रोजगार नहीं दे रही है.
नई दिल्लीः विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे बेरोजगारी के मुद्दे का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को सक्षात्कार के दौरान दिया. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में ही एक करोड़ से ज्याद रोजगार दिए गए, इसलिए विपक्ष द्वारा ऐसा प्रचार की रोजगार नहीं दिए जा रहे बंद होना चाहिए. गौरतलब हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी की अगुआई वाली बीजेपी सरकार को कई मुद्दों पर घेरती रही है जिसमें से रोजगार भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा है.
बता दें कि शनिवार को राजस्थान के जयपुर में भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि चीन सरकार 24 घंटे में 50 हजार नए युवाओं को रोजगार देती है. उन्होंने कहा कि आप अपना फोन निकालिए उस पर दिखाई देगा मेड इन चाइना इसका यही कारण है कि चीन में 25 घंटों में 50 हजार नए युवाओं को रोजगार मिलता है.
राहुल गांधी ने आगे कहा था कि पिछले चार सालों में मोदी सरकार ने 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही. लेकिन 24 घंटों में महज 450 युवाओं को नौकरी मिल रही है. चीन से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि ये शर्म की बात है आबादी चीन के जितनी, जितने युवा चीन में उतने भारत में फिर भी रोजगार में इतना बड़ा अंतर.
More than 1 crore jobs have been created in the last year alone, thus the campaign that jobs have not been created must come to a halt: PM Narendra Modi #PMtoANI
— ANI (@ANI) August 11, 2018
मॉब लिंचिंग पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण, सभी को राजनीति से ऊपर उठना चाहिए