PM Narendra Modi Rural India ODF Reactions, Gramin Bharat Ko Khule me Shauch se Mukt Batane Par Vipaksh ne sadha PM Modi par Nishana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में गांधी जयंती के मौेके पर स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण भारत को खुले में शौच से मुक्त यानी ओडीएफ (Open Defecation Free) घोषित कर दिया. इसके बाद कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने तुरंत पीएम मोदी को निशाने पर ले लिया. कांग्रेस ने कहा कि देश की एक तिहाई आबादी अभी खुले में शौच से मुक्त नहीं हुई है. वहीं सपा नेता अखिलेश यादव ने इसे बीजेपी सरकार का देशव्यापी झूठ बताया है.
नई दिल्ली. महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण भारत को पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त यानी ओडीएफ घोषित कर दिया है. पीएम मोदी ने बुधवार को गांधी जयंती के मौके पर गुजरात के अहमदाबाद में स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत ने खुद ही अपने को खुले में शौच से मुक्त कर दिया है. पीएम मोदी इस बयान के बाद कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश की एक तिहाई आबादी पीएम मोदी के इस जुमले के पूरा होने का इंतजार कर रही है. वहीं समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा सरकार में ‘खुले में शौच मुक्त’ शहर या गाँव घोषित करने का घोटाला देशव्यापी झूठ है, जो गांव-गांव में बोला और कागजों में दिखाया जा रहा है. जब हर गांव में पेयजल तक उपलब्ध नहीं है तो भला शौचालय के लिए जल कहां से आएगा.
भाजपा सरकार में ‘खुले में शौच मुक्त’ शहर या गाँव घोषित करने का घोटाला वो देशव्यापी झूठ है जो गाँव-गाँव में बोला व कागज़ों में दिखाया जा रहा है. जब हर गाँव में पेयजल तक उपलब्ध नहीं है तो भला शौचालय के लिए जल कहाँ से आयेगा.
पानी के बिना शौचालय बन तो सकते हैं, लेकिन चल नहीं सकते. pic.twitter.com/sd3FqzsDVq
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 2, 2019
कांग्रेस ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस का कहना है कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है. पीएम मोदी को पिकनिक से फुरसत मिले तो कभी बापू के गांवों में झांकना. आज भी एक तिहाई आबादी पीएम के इस जुमले के पूरा होने का इंतजार कर रही है. बाकी आंखें मूंद लेने से समस्या मिट नहीं जाती.
Why is the BJP govt determined to diminish Gandhiji's ideology of Satya.
The only thing honest about this statement is that India must continue to work on this mission because we are not Open Defecation Free. https://t.co/1qBeI1ast0 pic.twitter.com/BdLMWkXFfI
— Congress (@INCIndia) October 2, 2019
कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी क्यों गांधीजी के सत्य की विचारधारा को क्यों खत्म कर रही है? भारत के बारे में सच यही है कि अभी इस मिशन के लिए और भी काम करना है क्योंकि हम खुले में शौच से मुक्त नहीं हुए हैं.
महात्मा गांधी की जयंती पर खुले में शौच से मुक्त हुआ भारत, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया एलान
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया 150 रुपये का सिक्का