जामनगर. गुजरात में आज पहले चरण के लिए मतदान किया गया. वहीं, आज दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का भी आखिरी दिन है. ऐसे में, भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता आज चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी भी अहमदाबाद में भव्य रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी का ये रोड शो लगभग 50 किलोमीटर लंबा है. पीएम का रोड शो शुरू हो गया है, ये काफिला अहमदाबाद के नरोदा से शुरू हुआ है और ये कम से कम 15 विधानसभा क्षेत्र कवर करने वाला है.
इस 50 किलोमीटर लंबे रोड शो के लिए पीएम मोदी अपनी गाड़ी से उतरकर एक खुली कार में शुरू हुए जिससे वो जनता का अभिवादन कर सके, पीएम के इस गाड़ी में सवार होने के बाद रोड शो शुरू हुआ. पीएम मोदी का ये रोड शो एक रिकॉर्ड बनाने वाला है क्योंकि अब तक कोई इतना लंबा रोड शो नहीं किया गया है. इससे पहले पीएम मोदी ने सूरत में एक रोड शो किया था जो 28 किलोमीटर लंबा था, उस रोड शो की तुलना में ये रोड शो लगभग दुगना है. पीएम के इस रोड शो की शुरुआत नरोदा गाम से हुई है, जो गांधीनगर दक्षिण विधानसभा तक चलने वाला है. ये रोड शो दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होने वाला था लेकिन ये शाम सवा पांच बजे से शुरू हुआ.
गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान किया गया. 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया जाना है. इनमें कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं. उधर, दूसरे चरण के मतदान के लिए भी चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है, ऐसे में आज भी कई जिलों में दिग्गज नेताओं की चुनावी रैलियां हो रही हैं जिसमें पीएम मोदी की चुनावी जनसभा भी शामिल है. पहले चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 59.2 % वोटिंग हुई है.
गुजरात चुनाव: 19 जिलें…89 सीटें…788 उम्मीदवार… 2 करोड़ वोटर कर रहे हैं फैसला
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…