जामनगर. गुजरात में आज पहले चरण के लिए मतदान किया गया. वहीं, आज दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का भी आखिरी दिन है. ऐसे में, भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता आज चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी भी अहमदाबाद में भव्य रोड शो कर […]
जामनगर. गुजरात में आज पहले चरण के लिए मतदान किया गया. वहीं, आज दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का भी आखिरी दिन है. ऐसे में, भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता आज चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी भी अहमदाबाद में भव्य रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी का ये रोड शो लगभग 50 किलोमीटर लंबा है. पीएम का रोड शो शुरू हो गया है, ये काफिला अहमदाबाद के नरोदा से शुरू हुआ है और ये कम से कम 15 विधानसभा क्षेत्र कवर करने वाला है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Ahmedabad, Gujarat
(Source: DD)#GujaratElections pic.twitter.com/3KqndXSE1g
— ANI (@ANI) December 1, 2022
इस 50 किलोमीटर लंबे रोड शो के लिए पीएम मोदी अपनी गाड़ी से उतरकर एक खुली कार में शुरू हुए जिससे वो जनता का अभिवादन कर सके, पीएम के इस गाड़ी में सवार होने के बाद रोड शो शुरू हुआ. पीएम मोदी का ये रोड शो एक रिकॉर्ड बनाने वाला है क्योंकि अब तक कोई इतना लंबा रोड शो नहीं किया गया है. इससे पहले पीएम मोदी ने सूरत में एक रोड शो किया था जो 28 किलोमीटर लंबा था, उस रोड शो की तुलना में ये रोड शो लगभग दुगना है. पीएम के इस रोड शो की शुरुआत नरोदा गाम से हुई है, जो गांधीनगर दक्षिण विधानसभा तक चलने वाला है. ये रोड शो दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होने वाला था लेकिन ये शाम सवा पांच बजे से शुरू हुआ.
गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान किया गया. 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया जाना है. इनमें कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं. उधर, दूसरे चरण के मतदान के लिए भी चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है, ऐसे में आज भी कई जिलों में दिग्गज नेताओं की चुनावी रैलियां हो रही हैं जिसमें पीएम मोदी की चुनावी जनसभा भी शामिल है. पहले चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 59.2 % वोटिंग हुई है.
गुजरात चुनाव: 19 जिलें…89 सीटें…788 उम्मीदवार… 2 करोड़ वोटर कर रहे हैं फैसला