नई दिल्लीः संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो चुका है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत की गई. जिसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया. मगर इनके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हैं कि इस बजट सत्र में ट्रिपल तलाक बिल को मिल-जुलकर पास करवाएं और मुस्लिम महिलाओं को नए साल का तोहफा दें.
बजट सत्र पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह सत्र काफी महत्वपूर्ण है. पिछले साल कई एजेंसियों ने भारत की तरक्की पर मुहर लगाई. पूरा विश्व भारत की अर्थव्यवस्था के प्रति आशावान है. यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को और गति देने में मददगार साबित होगा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि बजट पर उन्हें एक बेहतर चर्चा की उम्मीद है. बजट के बाद अलग-अलग कमेटी इस पर चर्चा करेंगी. विपक्ष बजट की कमियां बताएगा तो सरकार अपना तर्क देगी. पीएम ने बताया कि हाल में हुई सर्वदलीय बैठक में इस बात पर चर्चा की गई थी.
गौरतलब है कि बजट सत्र से पहले दिया गया अभिभाषण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पहला अभिभाषण था. जिसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में अर्थव्यवस्था पर विस्तारपूर्वक सरकार का पक्ष रखते हुए बताया गया कि इस साल विकास दर 6.75 फीसदी रहने की उम्मीद है. वहीं साल 2019 में जीडीपी की रफ्तार बढ़ने का अनुमान जताते हुए कहा गया कि वित्त वर्ष 2019 में जीडीपी 7 से 7.75 फीसदी तक पहुंच सकती है. इस दौरान आगामी वर्ष में अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर काफी चुनौतियां होने का भी जिक्र किया गया.
बताते चलें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगे. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने ऐसे संकेत दिए थे कि इस साल का बजट लोकलुभावन नहीं होगा. सरकार अपनी योजनाओं और सुधारों की दिशा में ही आगे बढ़ेगी. पीएम मोदी ने कहा था कि सरकार के इसी एजेंडे के दम पर आज भारत की अर्थव्यवस्था अपनी खोई हुई चमक वापस पा रही है.
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि यह देश…
मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. मथुरा में…
पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…