नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को डाक विभाग के भुगतान बैंक के शुभारंभ के दौरान संबोधित करते बचपन का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा कि विधायक बनने तक उनके पास कोई ऑपरेशनल बैंक खाता नहीं था क्योंकि उनके पास कभी इतना पैसा ही नहीं रहा. स्कूल के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन दिनों बैंक एक योजना लाई थी जिसके तहत स्टूडेंट्स को गुल्लक दी जाती थी और साथ ही उनका खाता खोला जाता था.
उन्होंने बताया कि एक गुल्लक मुझे भी दी गई लेकिन वो हमेशा खाली रहती थी. बाद में मैंने गांव छोड़ दिया उसके बाद भी बैंक खाता चालू रहा और बैंक अधिकारियों उसे हर साल आगे बढ़ाना पड़ता था. बैंक के अधिकारी खाता बैंक करने के चलते मेरी तलाश कर रहे थे. पीएम ने बताया कि कैसे 32 साल के बाद अधिकारियों ने उन्हें ढूंढ निकाला. पीएम ने बताया कि इतने सालों के बाद उन्हें पता लगा कि मैं किसी खास स्थान पर हूं वे वहां आए और मुझसे कहा कि कृपया हस्ताक्षर कर दीजिए हमें आपका खाता बंद करना है.
पीएन ने आगे बताया कि गुजरात में विधायक बनने के बाद जब उनकी सैलरी आने लगी तो उन्हें फिर से खाता खुलवाना पड़ा. उन्होंने कहा इससे पहले मेरे पास कोई भी ऑपरेशनल (लेन-देन) वाला खाता नहीं था. बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को डाक विभाग के भुगतान बैंक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अपने बचपन से जुड़ा ये किस्सा लोगों से साझा किया.
16 सितंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की मासिक पुण्यतिथि मनाएगी बीजेपी, काव्यांजलि देकर करेगी याद
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…