Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आखिर क्यों 32 साल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ढूंढते रहे बैंक अधिकारी, IPPB लॉन्च पर PM ने शेयर किया किस्सा

आखिर क्यों 32 साल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ढूंढते रहे बैंक अधिकारी, IPPB लॉन्च पर PM ने शेयर किया किस्सा

डाक विभाग के भुगतान बैंक के उद्घाटन के मौके पर संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि कैसे स्कूल के समय खुला हुआ बैंक खाता बंद कराने के लिए बैंक अधिकारियों ने उन्हें 32 साल बाद ढूंढ निकाला. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक वह गुजरात के विधायक नहीं बने तब तक उनके पास कोई ऑपरेशनल खाता नहीं था.

Advertisement
PM Modi IPPB
  • September 2, 2018 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को डाक विभाग के भुगतान बैंक के शुभारंभ के दौरान संबोधित करते बचपन का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा कि विधायक बनने तक उनके पास कोई ऑपरेशनल बैंक खाता नहीं था क्योंकि उनके पास कभी इतना पैसा ही नहीं रहा. स्कूल के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन दिनों बैंक एक योजना लाई थी जिसके तहत स्टूडेंट्स को गुल्लक दी जाती थी और साथ ही उनका खाता खोला जाता था. 

उन्होंने बताया कि एक गुल्लक मुझे भी दी गई लेकिन वो हमेशा खाली रहती थी. बाद में मैंने गांव छोड़ दिया उसके बाद भी बैंक खाता चालू रहा और बैंक अधिकारियों उसे हर साल आगे बढ़ाना पड़ता था. बैंक के अधिकारी खाता बैंक करने के चलते मेरी तलाश कर रहे थे. पीएम ने बताया कि कैसे 32 साल के बाद अधिकारियों ने उन्हें ढूंढ निकाला. पीएम ने बताया कि इतने सालों के बाद उन्हें पता लगा कि मैं किसी खास स्थान पर हूं वे वहां आए और मुझसे कहा कि कृपया हस्ताक्षर कर दीजिए हमें आपका खाता बंद करना है.

पीएन ने आगे बताया कि गुजरात में विधायक बनने के बाद जब उनकी सैलरी आने लगी तो उन्हें फिर से खाता खुलवाना पड़ा. उन्होंने कहा इससे पहले मेरे पास कोई भी ऑपरेशनल (लेन-देन) वाला खाता नहीं था. बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को डाक विभाग के भुगतान बैंक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अपने बचपन से जुड़ा ये किस्सा लोगों से साझा किया. 

यह भी पढ़ें- PM Modi Launch India Post Payments Bank Highlights: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लॉन्च, PM नरेंद्र मोदी बोले- हर गरीब के दरवाजे पहुंचा बैंक

16 सितंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की मासिक पुण्यतिथि मनाएगी बीजेपी, काव्यांजलि देकर करेगी याद

 

Tags

Advertisement