नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समय अनुसार 4:20 मिनट पर टोक्यो पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे वे न्यू ओतानी होटल पहुंचे जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया। इस दौरान जय श्री राम और मोदी मोदी के नारे भी लोगों ने लगाए। पीएम मोदी ने बच्चों से भी मुलाकात की। […]
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समय अनुसार 4:20 मिनट पर टोक्यो पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे वे न्यू ओतानी होटल पहुंचे जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया। इस दौरान जय श्री राम और मोदी मोदी के नारे भी लोगों ने लगाए। पीएम मोदी ने बच्चों से भी मुलाकात की। पीएम क्वाड शिखर सम्मेलन में शिरकत करने टोक्यो के दौरे पर पहुंचे हैं। 2 दिनों के दौरे में पीएम अमेरिका ,जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से बात करेंगे। 2 दिन के दौरे में मोदी 3 बड़े देशों को राष्ट्रीय देशों के साथ बैठक करेंगे। यह 3 बड़े देश तीन महादेशों की नुमाइंदगी करते हैं, एशिया अमेरिका और ऑस्ट
पीएम मोदी का कार्यक्रम इस प्रकार
दोपहर 1:45
इंडो पेसिफिक इकोनामिक पार्टनरशिप की शुरुआत।
दोपहर 2:45
जापानी कारोबारी जगत के साथ गोलमेज सम्मेलन।
दोपहर 4:00 बजे
इंपीरियल होटल में भारतीय समुदाय के साथ मुलाकात।
बता दे 24 मई को मोदी टोक्यो में क्वाड नेताओं के साथ शिखर बैठक में शरीक होंगे। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम एंथनी अल्बनीस से बातचीत होगी।
क्वाड नेताओं के बीच इस शिखर सम्मेलन में निवेश, व्यापार, सुरक्षा, तकनीक समेत कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण बातचीत होनी है. बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में चीन की बढ़ती आक्रमकता पर भी चारों क्वाड नेताओं के बीच बातचीत होगी।
वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में क्वाड देशों की आपसी साझेदारी पर भी इस बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा होने वाली है. इसके साथ ही कोरोना टीकों के निर्माण और आपूर्ति, महामारी के आर्थिक परिणामों पर भी इस बैठक में बातचीत हो सकती है।
गौरतलब है कि पिछले दो महीनों से भी अधिक वक्त से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी इस बैठक में गहनता से चर्चा हो सकती है. बता दें कि इस युद्ध में जहां एक और अमेरिका पूरी तरह खुलकर यूक्रेन के साथ खड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ भारत ने किसी का पक्ष नहीं लिया है।