Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Narendra Modi Rally in Imphal: पूर्वोत्तर में रैली के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने किया मिशन 2019 का आगाज, लोकसभा चुनाव प्रचार में जुटे

PM Narendra Modi Rally in Imphal: पूर्वोत्तर में रैली के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने किया मिशन 2019 का आगाज, लोकसभा चुनाव प्रचार में जुटे

PM Narendra Modi Rally in Imphal: सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी में जुट गए हैं. आज PM मोदी पहले मणिपुर पहुंचेंगे जहां कुछ प्रमुख परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. मणिपुर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम जाएंगे जहां सिल्चर में वो एक रैली को संबोधित करेंगे.

Advertisement
PM Narendra Modi to address rallies in Manipur
  • January 4, 2019 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.PM Narendra Modi Rally in Imphal: 2019 लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर से कर दी है. सभी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव प्रचार में जुट गई हैं.  मणिपुर में पीएम मोदी ने मणिपुर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस मणिपुर को, जिस नॉर्थ ईस्ट को नेताजी ने भारत की आज़ादी का गेटवे बताया था, उसको अब न्यूड इंडिया की विकास गाथा का द्वार बनाने में हम जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जहां से देश को आज़ादी की रोशनी दिखी थी, वहीं से नए भारत की सशक्त तस्वीर आप सभी की आंखों में स्पष्ट दिखाई दे रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं खुद बीते साढ़े चार साल में करीब 30 बार नॉर्थ ईस्ट आ चुका हूं. आपसे मिलता हूं, बातें करता हूं तो एक अलग ही सुख मिलता है, अनुभव मिलता है. मुझे अफसर से रिपोर्ट नहीं मांगनी पड़ती, सीधे आप लोगों से मिलती है. ये फर्क है पहले और आज में. 
मणिपुर की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे निरंतर प्रयासों की वजह से अलगाव को हमने लगाव में बदल दिया है. आज इन्हीं कोशिशों की वजह से पूरा नॉर्थ ईस्ट परिवर्तन के एक बड़े दौर से गुजर रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि तीस-चालीस साल से अटके हुए प्रोजेक्ट्स पूरे किए जा रहे हैं. आपके जीवन को आसान बनाने की कोशिश की जा रही है. आज मणिपुर को 125 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बने इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का भी उपहार मिला है. ये सिर्फ एक चेक पोस्ट नहीं है दर्जनों सुविधाओँ का केंद्र भी है. पीएम मोदी ने कहा कि दोलाईथाबी बराज की फाइल 1987 में चली थी. निर्माण का काम 1992 में 19 करोड़ की लागत से शुरु हुआ था. 2004 में इसको स्पेशल इक्नॉमिक पैकेज का हिस्सा बनाया गया, लेकिन फिर लटक गया. 2014 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरु हुआ और ये प्रोजेक्ट 500 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद अब बनकर तैयार है.

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मणिपुर की खाद्य सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण Sawombung के FCI गोडाउन का लोकार्पण आज किया गया. 2016 में इस पर काम शुरु हुआ और हमने इसका काम पूरा करके दिखाया है. समय पर पूरा होने से ज्यादा खर्च से बचे और अनाज स्टोर करने के लिए 10 हज़ार MT अतिरिक्त व्यवस्था का निर्माण भी हो गया. पीएम मोदी ने कहा कि उखरुल और उसके आसपास के हज़ारों परिवारों की पानी की ज़रूरतों को देखते हुए Buffer Water Reservoir पर काम 2015 में शुरु हुआ. ये तैयार भी हो गया है और आज इसका लोकार्पण किया गया. ये प्रोजेक्ट 2035 तक की ज़रूरतों को पूरा करने वाला है.

आज PM मोदी पहले मणिपुर पहुंचेंगे जहां कुछ प्रमुख परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. मणिपुर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम जाएंगे जहां सिल्चर में वो एक रैली को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस दिन के अंतराल में दूसरी बार असम पहुंच रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने क्रिसमस के अवसर पर देश के सबसे लंबे रेल सह सड़क पुल ‘बोगीबील पुल’ का उद्घाटन किया था. 

Lok Sabha Election 2019: शादी के कार्ड में मेहमानों से अपील, गिफ्ट के तौर पर आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी को दें वोट

Congress Leader Ahmed Patel To Face Trial: राज्यसभा चुनाव धांधली मामले में कांग्रेस नेता अहमद पटेल घिरे, हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

Tags

Advertisement