Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM ने राहुल के बयान पर ली चुटकी- कांग्रेस आई तो किसानों को आलू नहीं उगाना पड़ेगा, फैक्ट्री में बनेगा

PM ने राहुल के बयान पर ली चुटकी- कांग्रेस आई तो किसानों को आलू नहीं उगाना पड़ेगा, फैक्ट्री में बनेगा

पीएम मोदी ने राहुल गांधी के आलू वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे देश के किसान कड़ी मेहनत से खेती करते हैं, आलू उगाते हैं. अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों को ऐसा करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी क्योंकि उनके नेता कहते हैं कि वो आलू फैक्ट्रियों में बनाएंगे.

Advertisement
pm modi
  • December 11, 2017 8:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गांधीनगरः गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग में महज दो दिन बचे हैं. चुनावी प्रचार अपने चरम पर है. एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं तो दूसरी ओर राहुल गांधी सूबे में पिछले 22 वर्षों के कांग्रेस पार्टी के सूखे को खत्म करने की पुरजोर कोशिशों में जुटे हैं. पीएम मोदी ने आज गुजरात में तीन रैलियां कीं. अपनी रैली में पीएम ने राहुल गांधी के आलू वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे देश के किसान कड़ी मेहनत से खेती करते हैं, आलू उगाते हैं. अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों को ऐसा करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी क्योंकि उनके नेता कहते हैं कि वो आलू फैक्ट्रियों में बनाएंगे.

सोमवार को पीएम मोदी की गुजरात में तीन रैलियां तय की गईं थीं. पाटण, नाडियाद और कर्णावती में पीएम ने जनसभा को संबोधित किया. रैली में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए आगे कहा कि कांग्रेस के नेताओं को खेती-बाड़ी की जानकारी कम है. किसानी के बारे में उन्हें ज्ञान नहीं है. इस दौरान पीएम ने कांग्रेसी नेताओं की पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ कथित सीक्रेट मीटिंग पर भी सवाल उठाए. जिसके जवाब में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार दोपहर एक स्टेटमेंट जारी कर पीएम के आरोपों का खंडन किया.

मनमोहन सिंह ने कहा कि जिस मीटिंग का जिक्र पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, वह भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर हो रही थी. उस मीटिंग में गुजरात चुनाव का कोई जिक्र नहीं हुआ. मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात चुनाव में बीजेपी हार रही है और हार देखते हुए पीएम मोदी झूठ फैला रहे हैं. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपनी रैली में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के ‘नीच’ वाले बयान को चुनावी मुद्दा बना दिया. मणिशंकर अय्यर के बयान को उन्होंने गुजरात की अस्मिता से जोड़ दिया.

दूसरी ओर मणिशंकर अय्यर के बयान के बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया. बहरहाल इस चुनाव में नेताओं की जुबान से विकास का मुद्दा गायब है और धर्म, जाति आदि विषयों को लेकर नेता सियासी अखाड़े में उतर रहे हैं. बताते चलें कि गुजरात में 14 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. गुजरात में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

गुजरात चुनाव 2017: PM नरेंद्र मोदी का सूट खरीदने वाले लाल जी पटेल के बहनोई को बीजेपी ने दिया टिकट

 

Tags

Advertisement