Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • International Womens Day: राजस्थान के झुंझुनूं में बच्चियों संग खेले पीएम मोदी, देखें Video

International Womens Day: राजस्थान के झुंझुनूं में बच्चियों संग खेले पीएम मोदी, देखें Video

राष्ट्रीय पोषण मिशन के शुभारंभ और बेटी-बचाओ अभियान के विस्तार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के झुंझुनूं पहुंचे. यहां पीएम ने एक सभा को संबोधित किया. झुंझुनूं में पीएम मोदी ने कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं और बच्चों से बात की. राजस्थान, झुंझुनू, पीएम मोदी

Advertisement
राजस्थान, झुंझुनू, पीएम मोदी
  • March 8, 2018 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जयपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान के झुंझुनूं पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटी बच्चियों के साथ समय बिताया. इस दौरान पीएम मोदी बच्चियों के साथ खेलते दिखे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित किया. ये रैली बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की थीम पर आयोजित थी. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व कई अन्य नेता भी मौजूद थे.

रैली को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने वहां मौजूद कई छोटी बच्चियों से बात की. पीएम ने यहां महिलाओं से सीधा संवाद किया. पीएम ने इस दौरान महिलाओं के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले जिलों को सम्मानित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का देश के सभी जिलों में विस्तार हो रहा है. बेटी अब बोझ नहीं, समाज की आन-बान शान हैं. पीएम मोदी ने आज अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान के झूंझुनू में 240 बेटियों की माताओं से मुलाकात की.

वहीं रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बेटी बोझ नहीं बल्कि पूरे परिवार की आन-बान शान है. अपने आस-पास देखें कैसे लड़कियां परिवार और राष्ट्र का सम्मान बढ़ा रही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बेटियों को गर्भ में मारने से बड़ा पाप कोई भी नहीं है. उन्होंने कहा कि आज हमें अपने ही घर में बेटी बचाने के लिए हाथ-पैर जोड़ने पड़ रहे हैं, बजट से पैसा खर्च करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करूंगा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर जन आंदोलन बनाना होगा, हमें एक सामाजिक आंदोलन खड़ा करना पड़ेगा.

सोनिया गांधी को पछाड़ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चुनी गईं देश की सबसे प्रभावशाली महिला नेता

Happy Women’s Day quotes and wishes in Marathi for 2018: इन मराठी मैसेजेस के जरिए कहें- हैप्पी वुमेंस डे

Tags

Advertisement