PM Narendra Modi Photo Baby: बच्चों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्यार किसी से छिपा नहीं है. मंगलवार 23 जून 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद में एक बच्चा दिखाई दे रहा है. पीएम मोदी ने बच्चे को दोनों हाथ में उठा रखा है. प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने बच्चे की मुस्कुराती हुई इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है आज मुझसे संसद में मिलने एक खास दोस्त आया है. पीएम मोदी के सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करते ही लोग पूछ रहे हैं कि ये खुशकिस्मत बच्चा किसका है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से इंस्टाग्राम पर शेयर की गई यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. पीएम मोदी ने यह फोटो करीब 2 बजकर 50 मिनट पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. ट्विवटर और इंस्टाग्राम पर लोग पूछ रहे हैं कि यह बच्चा कौन है. इसके अलावा लोग इस फोटो को लेकर मीम्स बनाने में भी जुट गए हैं. कुछ लोगों ने बच्चे की तस्वीर ए़़डिट कर विपक्षी नेताओं की तस्वीर लगा दी है, तो किसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की.
पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से शेयर की गई इस खूबसूरत फोटो पर लोग तरह तरह के जोक्स भी शेयर कर रहे हैं. फोटों के सोशल मीडिया पर आते ही चंद मिनटों में कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. हालांकि ऐसा कोई पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसी बच्चे के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए देखा गया है. बच्चों के साथ उनकी तस्वीरें पहले भी कई बार वायरल हुई हैं. दिल्ली मेट्रो की सवारी हो या फिर गणतंत्र दिवस परेड पीएम मोदी का बच्चों के प्रति प्यार कई बार देखा गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर बताया है कि पीएम नरेंद्र मोदी जिस बच्चे के साथ खेल रहे थे वो बीजेपी के राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया के पोते हैं. एएनआई ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें सत्यनारायण जटिया का पूरा परिवार मौजूद है और उनका पोता पीएम मोदी की गोद में खेल रहा है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…