PM Narendra Modi Patna Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मार्च को बिहार के पटना में संकल्प रैली करेंगे. इसके लिए 1 मार्च तक लगभग 30 ट्रेन बुक की गई हैं ताकि समर्थक आसानी से बिहार की अन्य जगहों से पटना पहुंच सकें. ट्रेन में समर्थकों के लिए मुफ्त में खाना और पानी भी दिया जाएगा. सभी ट्रेन बिहार के अन्य इलाकों से पटना के लिए बुक की गई हैं.
पटना. बिहार के पटना में एनडीए की रैली होनी है. 3 मार्च को एनडीए पटना के गांधी मैदान में संकल्प रैली आयोजित कर रहा है. इसके लिए एनडीए ने 30 ट्रेन बुक करने पर विचार किया है ताकि समर्थकों को पटना आने में परेशानी ना हो. रेलवे का अंदाजा है कि 1 मार्च तक 30 ट्रेन बुक होने से उन्हें 2.70 करोड़ रुपये का फायदा होगा. एनडीए ने पहले की 17 ट्रेन बुक कर ली हैं. अब 13 ट्रेन और बुक करने पर विचार किया जा रहा है. इस संकल्प रैली में बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य एनडीए नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.
बिहार के अन्य इलाकों से पटना आने वाली ट्रेनों की बुकिंग की गई है. जो भी समर्थक इस रैली के लिए इन ट्रेनों में सफर करेंगे उन्हें मुफ्त में खाने के पैकेट और पानी की बोतल दी जानी है. एनडीए नोताओं ने 17 ट्रेन अलग-अलग इलाकों से बुक की हैं जिनमें 9 ईस्ट सेंट्रल रेलवे, 5 नॉर्थ फ्रंटीयर रेलवे और 3 ईस्ट्रन सेंट्रल रेलवे की ट्रेने हैं. दानापुर के डीआरएम, आरपी ठाकुर ने बताया कि एनडीए ने 17 ट्रेन बुक कर ली हैं जिसके लिए दानापुर से दोनों तरफ का रेल भाड़ा जमा कर दिया गया है.
रेलवे ने यात्रा शुरू और खत्म होने की जगह के बीच दूरी के आधार पर एनडीए से ट्रेन के आने-जाने के लिए 4 से 9 लाख तक की रकम मांगी है. 3 मार्च को सभी ट्रेन शाम 4 बजे के बाद से वापसी के लिए चलेंगी. ईसीआर के मुख्य प्रवक्ता राजेश कुमार ने कहा कि रैली के लिए अभी तक बुक की गई गाड़ियां बगहा, रक्सौल, जयनगर, सहरसा, मधेपुरा, बिरौल, मोहनिया, झाझा, खगड़िया, पूर्णिया, पीरपैंती, भागलपुर, बांका, जोगबनी, कटिहार और किशनगंज से शुरू होंगी. प्रत्येक ट्रेन में कम से कम 18 कोच होंगे और यात्रियों की क्षमता कम से कम 1,500 से 2,000 तक होगी. ट्रेनों के अलावा एनडीए की रैली तक लोगों को पहुंचाने के लिए एनडीए नेताओं द्वारा सभी आकार की 6,000 बसें बुक की गई हैं.