Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Narendra Modi on Sam Pitroda Statement: पाकिस्तान को बेकसूर बताने वाले सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी का करारा जवाब- कांग्रेस की ओर से शुरू हो गया पाकिस्तान नेशनल डे का सेलेब्रेशन

PM Narendra Modi on Sam Pitroda Statement: पाकिस्तान को बेकसूर बताने वाले सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी का करारा जवाब- कांग्रेस की ओर से शुरू हो गया पाकिस्तान नेशनल डे का सेलेब्रेशन

PM Narendra Modi on Sam Pitroda Statement: भारतीय ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने अपने एक बयान में कहा कि पुलवामा हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक गलत थी. उन्होंने कहा कि देश (पाकिस्तान) के कुछ लोगों के आतंकी बनने से पूरे देश को दोषी नहीं मानना चाहिए.

Advertisement
PM Narendra Modi on Sam Pitroda Statement
  • March 22, 2019 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने शुक्रवार को विवादित बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक गलत थी. उन्होंने कहा कि पुलसावा हमले से बाद पाकिस्तान में घुसकर हमला करना गलत रहा. उनका मानना है कि यदि किसी देश के कुछ लोग आतंकी बन जाते हैं तो पूरे देश को दोषी नहीं माना जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने सवाल भी उठाए हैं कि अगर भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की और इस एयर स्ट्राइक में 300 से ज्यादा लोग मारे तो इस बारे में जानकारी दी जाए.

सैम पित्रोदा के इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, कांग्रेस अध्यक्ष के सबसे भरोसेमंद सलाहकार और मार्गदर्शक ने भारत की सशस्त्र सेनाओं को नीचा दिखाते हुए, कांग्रेस की ओर से पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस समारोह की सेलिब्रेशन शुरू कर दी है. शर्म की बात है!

पीएम मोदी ने कई और ट्वीट करे. उन्होंने कहा, कांग्रेस के शाही वंश के वफादार दरबारी स्वीकार करते हैं कि राष्ट्र पहले से ही जानता था- कांग्रेस आतंक की ताकतों का जवाब देने के लिए तैयार नहीं थी. यह एक न्यू इंडिया है- हम आतंकवादियों को उस भाषा में जवाब देंगे जो वे समझते हैं और ब्याज के साथ!

सैम पित्रोदा ने एयर स्ट्राइक में 300 लोगों के मारे जाने पर सवाल उठाए थे. इस पर पीएम मोदी ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, विपक्ष हमारे बलों का बार-बार अपमान करता है. मैं अपने साथी भारतीयों से अपील करता हूं- उनके बयानों पर विपक्षी नेताओं से सवाल करें. उन्हें बताएं- 130 करोड़ भारतीय अपनी हरकतों के लिए विपक्ष को माफ नहीं करेंगे या भूल जाएंगे. भारत हमारी सेनाओं के साथ मजबूती से खड़ा है.

पढ़ें कुछ नेताओं के ट्वीट

Sam Pitroda on Air Strike: सैम पित्रोदा ने बताया एयरस्ट्रइक को गलत, कहा- कुछ लोगों का बदला पूरे देश से नहीं लिया जाता

Jaish Commander Arrested: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, जैश-ए-मोहम्मद कमांडर सज्जाद खान गिरफ्तार

Tags

Advertisement