नई दिल्ली. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में मॉब लिंचिंग पर मुसलमानों में असुरक्षा की भावना के सवाल पर कहा कि ऐसी कोई भी घटना सभ्य समाज को शोभा नहीं देती है. इस पक्ष में कभी आवाज नहीं उठनी चाहिए. पीएम मोदी ने आगे कहा कि क्या यह 2014 के बाद शुरू हुआ? यह समाज में आई कमी का नतीजा है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि महात्मा गांधी, आचार्य विनोभा भावे कह रहे थे, संविधान में जो कहा गया उसकी भावना की रक्षा सबकी जिम्मेदारी है. देश के हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि एक आर्टिकल में लिखा था भारत से हमें सीखना चाहिए जहां अलग संप्रदाय के लोग प्रेम से रहते हैं. देश को गर्व करना चाहिए कि हम सालों से आपस में मिलकर साथ रहते हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने यह कभी नहीं पूछा कि जिसके घर में बिजली नहीं आ रही वो मंदिर जाता है या मस्जिद. बीजेपी सरकार ने चार करोड़ लोगों के घरों तक बिजली पहुंचाई. गैस सिलेंडर देने से पहले किसी का मजहब नहीं पूछा. 5-6 करोड घरों तक सिलेंडर पहुंचाया.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी लहर और भाजपा को 170-180 मिलने के विपक्ष के अनुमान को लेकर बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष मानता है कि मोदी लहर है, मोदी मैजिक है, 2013 से लेकर विपक्ष के बयान देख लीजिए लोग कहते थे कि कोई लहर नहीं है लेकिन जनता ने दिखा दिया और उससे बड़ा फैसला किसी का
वहीं विपक्ष के बीजेपी आगामी चुनाव में भाजपा को 170-180 सीटें मिलने के अनुमान को लेकर कहा कि अगर विपक्ष ऐसी बातें नहीं फैलाएगा तो लोग उनके गठबंधन में कैसे जुड़ेंगे. उनसे गठबंधन कैसे करेंगे. 2014 में भी यही कह रहे थे कि बीजेपी कमतर सीटों पर सिमट जाएगी. मैं सभी राजनीतिक पंडितों से कहता हूं सामान्य नागरिक की समझ पर भरोसा करें.
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…