Advertisement

मथुरा जाने से पहले पीएम मोदी ने कहा- मीरा का जीवन भक्ति और आस्था का अनुपम उदाहरण

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कृष्ण भक्त मीराबाई की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने कहा है कि मीराबाई का जीवन निश्छल भक्ति और आस्था का उदाहरण है। बता दें कि आज पीएम मोदी कृष्ण की नगरी मथुरा जाएंगे। लोकसभा चुनाव से पहले अपने इस दौरे पर पीएम मोदी […]

Advertisement
मथुरा जाने से पहले पीएम मोदी ने कहा- मीरा का जीवन भक्ति और आस्था का अनुपम उदाहरण
  • November 23, 2023 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कृष्ण भक्त मीराबाई की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने कहा है कि मीराबाई का जीवन निश्छल भक्ति और आस्था का उदाहरण है। बता दें कि आज पीएम मोदी कृष्ण की नगरी मथुरा जाएंगे। लोकसभा चुनाव से पहले अपने इस दौरे पर पीएम मोदी मथुरा के मशहूर ब्रज रज उत्सव में भी सम्मिलित होंगे। इसके साथ ही वह कृष्ण भक्त मीरा बाई पर डाक टिकट और स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे।

जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी

दौर से पहले पीएम मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स लिखा कि संत मीराबाई का जीवन निश्छल भक्ति और आस्था का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने लिखा कि भगवान श्री कृष्ण को समर्पित उनके भजन और दोहे आज भी हम सभी के अंतर्मन को श्रद्धा-भाव से भर देते हैं। पीएम ने कहा कि उनकी 525वीं जयंती पर मथुरा में ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। आज शाम लगभग 4:30 बजे मुझे भी इससे जुड़े कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का सौभाग्य मिलेगा।

जारी होगा डाक टिकट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी शाम 4:30 बजे यूपी स्थित मथुरा पहुंचेंगे। वह संत मीराबाई की 525वीं जयंती के कार्यक्रम ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ में सम्मिलित होंगे। इसके लिए कृष्ण नगरी में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मीराबाई पर एक स्मारक टिकट और सिक्का जारी करेंगे।

Advertisement