Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Narendra Modi on Mahagathbandhan: पीएम नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन को बताया नापाक, बोले- अमीर लोगों का बेतुका गठबंधन

PM Narendra Modi on Mahagathbandhan: पीएम नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन को बताया नापाक, बोले- अमीर लोगों का बेतुका गठबंधन

PM Narendra Modi on Mahagathbandhan: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस, टीडीपी, सपा और बसपा समेत कई दलों के एकजुट होने के बाद लोकसभा 2019 के लिए बन रहे महाबंधन को लेकर कहा कि यह एक अपवित्र गठबंधन है जो निजि अस्तित्व बचाने के लिए किया गया है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह अमीरों का बनाया हुआ एक बेतुका गठबंधन है.

Advertisement
PM Narendra Modi on Mahagathbandha: prime minister narendra modi says Mahagathbandha is holy alliance of rich dynasties
  • December 23, 2018 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए महागठबंधन पर रविवार को निशाना साधा. उन्होंने अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों का ‘निजी अस्तित्व’ बचाने के लिए किया गया नापाक गठबंधन करार दिया. मोदी ने तमिलनाडु में चेन्नई मध्य, चेन्नई उत्तर, मदुरई, तिरुचिरापल्ली और तिरूवल्लुर निर्वाचन क्षेत्रों के भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से वीडियो संबोधन के जरिए कहा कि लोग ‘धनाढ्य वंशों के एक बेतुके गठबंधन’ को देखेंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि महागठबंधन के प्रमुख घटक तेलुगू देशम पार्टी का गठन कांग्रेस की ज्यादती के खिलाफ दिवंगत मुख्यमंत्री एनटी रामाराव ने किया था लेकिन अब पार्टी कांग्रेस से हाथ मिलाने का इच्छुक है. मोदी ने कहा कि महागठबंधन में कुछ पार्टियों ने समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया से प्रेरित होने का दावा किया है लेकिन वे (लोहिया ने) स्वयं कांग्रेस की विचाराधारा के खिलाफ थे. पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह यह महागठबंधन कोई विचारधारा आधारित समर्थन नहीं बल्कि अपना निजी अस्तित्व बचाने के लिए है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह गठबंधन सिर्फ सत्ता के लिए है, जनता के लिए नहीं. यह व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए किया जा रहा है, आम लोगों की आकांक्षाओं के लिए नहीं. प्रधानमंत्री ने कहा कि गठबंधन के कई नेताओं को कांग्रेस सरकरा के द्वारा घोषित आपातकाल के समय गिरफ्तार और प्रताड़ित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 मे विपक्षी दलों द्वारा बनाया जा रहा महागठबंधन सिर्फ भाजपा के खिलाफ बनाया गया गठबंधन है.

Narendra Modi Govt Snooping Order: जानिए नरेंद्र मोदी सरकार के उस आदेश का मतलब जिसमें, घर में घुसकर जांच एजेंसियां कंप्यूटर सकती हैं चेक

Snooping Notification Social Reactions: नरेंद्र मोदी सरकार ने 10 एजेंसियों को दिया किसी का भी कंप्यूटर चेक करने का अधिकार तो लोग बोले- देश में आपातकाल लगा है क्या

Tags

Advertisement