Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Narendra Modi on Jharkhand Mob Lynching: झारखंड मॉब लिंचिंग पर पीएम नरेंद्र मोदी बोले- तेरी हिंसा मेरी हिंसा से देश का नुकसान, राजनीति नहीं एकजुटता से रुकेगी भीड़ की हिंसा

PM Narendra Modi on Jharkhand Mob Lynching: झारखंड मॉब लिंचिंग पर पीएम नरेंद्र मोदी बोले- तेरी हिंसा मेरी हिंसा से देश का नुकसान, राजनीति नहीं एकजुटता से रुकेगी भीड़ की हिंसा

PM Narendra Modi on Jharkhand Mob Lynching: झारखंड मॉब लिंचिंग पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में संबोधन के दौरान अपने विचार रखे. उन्होंने कहा, तेरी हिंसा मेरी हिंसा से देश का नुकसान, राजनीति नहीं एकजुटता से रुकेगी भीड़ की हिंसा. उन्होंने कहा कि जैसे हमें अच्छे और बुरे आतंकवाद के बीच अंतर नहीं करना चाहिए, हमें झारखंड, बंगाल या केरल में जहां कहीं भी हिंसा होती है, वहां सभी तरह कि हिंसा को एक समान देखना चाहिए. इससे अपराधियों को स्पष्ट संदेश जाएगा कि देश उनके खिलाफ है.

Advertisement
Triple Talaq Bill Passed in Rajya Sabha Political Reaction
  • June 26, 2019 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण का जवाब दिया. उन्होंने राज्यभा में आज पूरी तरह विपक्ष पर निशाना साधा है. विपक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शब्दों से आक्रमक तरीके से हमला बोला. उन्होंने जहां अपनी सरकार की ताकत के बारे में खुल कर बोला वहीं उन्होंने कांग्रेस की हार और विपक्ष द्वारा लगाए गए कई इलजामों पर अपने विचार सामने रखे. यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन मुद्दों पर भी टिप्पणी की जिन मुद्दों को लेकर विपक्ष ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुद्दों पर कुछ कहने से बच रहे हैं.

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में तबरेज की मॉब लिंचिंग पर भी अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड में युवक की मौत का बेहद दुख है. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि क्या सार्वजनिक जीवन में हमें किसी को कुछ कहने का हक नहीं. उन्होंने कहा, कहा गया कि झारखंड भीड़तंत्र और भीड़ हिंसा का केंद्र बन गया है. मेरे सहित सभी को युवाओं की मौत पर दुख हुआ है और दोषियों को कठोर सजा दी जानी चाहिए, लेकिन क्या पूरे झारखंड को बदनाम करना सही है?

उन्होंने कहा, जैसे हमें अच्छे और बुरे आतंकवाद के बीच अंतर नहीं करना चाहिए, हमें झारखंड, बंगाल या केरल में जहां कहीं भी हिंसा होती है, वहां हिंसा को हर राज्य में एक ही समान देखना चाहिए. सभी हिंसा से एक ही तरह निपटना चाहिए. इससे अपराधियों को स्पष्ट संदेश जाएगा कि देश उनके खिलाफ है.

उन्होंने कहा, सबका साथ सबका विकास का मंत्र लेकर हम चले थे लेकिन 5 साल के हमारे कार्यकाल को देखकर देश की जनता ने उसमें सबका विश्वास रुपी अमृत जोड़ा है. लेकिन आजाद साहब को कुछ धुंधला नजर आ रहा है, जब तक राजनीतिक चश्मे से सब देखा जायेगा तो धुंधला ही नजर आएगा और इसलिए अगर हम राजनीतिक चश्में उतारकर हम देखेंगे तो देश का भविष्य नजर आएगा.

PM Narendra Modi Rajya Sabha Speech: राज्यसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी- चुनी हुई सरकार के लोकसभा के काम को राज्यसभा में रोकने वालों को जनता देख रही है

Kailash Vijayvargiya Son Akash Thrases Indore Municipal Officer Video: इंदौर में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश की खुली गुंडागर्दी, क्रिकेट बैट से की नगर निगम के अधिकारियों की पिटाई, वीडियो वायरल

Tags

Advertisement