नई दिल्ली. मंगलवार सुबह भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस ने अपनी अखिरी सांस ली. उनका निधन दिल्ली में हुआ. वो लंबे समय से अल्जाइमर से पीड़ित थे. डॉक्टरों ने बताया की उन्हें स्वाइन फ्लू भी हुआ था. जॉर्ज फर्नांडिस अचल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में एनडीए सरकार में रक्षा मंत्री रहे थे. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके शोक जताया है. प्रधानमंत्री के अलावा कई और नेताओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए तीन ट्वीट किए. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘जॉर्ज साहब ने भारत के सबसे अच्छे नेताओं को दर्शाया. उन्होंने देश के लिए बड़ा योगदान किया. गरीबों के लिए उन्होंने आवाज उठाई. उनके निधन पर दुख है.’ दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि, ‘जब हम जॉर्ज फर्नांडीस के बारे में सोचते हैं तो हम एक उग्र व्यापार संघ के नेता को याद करते हैं, जिन्होंने न्याय के लिए लड़ाई लड़ी थी. एक दूरदर्शी रेल मंत्री और एक महान रक्षा मंत्री जिन्होंने भारत को सुरक्षित और मजबूत बनाया.’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शोक जताया. उन्होंने कहा, पूर्व रक्षा मंत्री के निधन पर शोक प्रकट करता हूं. वो एक उग्र व्यापार संघ के नेता थे जिन्होंने न्याय के लिए लड़ाई लड़ी. भगवान उनकी आत्मा को शांती दे.’
केंदर्य मंत्री नीतीन गडकरी ने कहा, ‘मैं जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर शोक व्यक्त करते हूं. उन्होंने अपना जीवन देश के लिए लगा दिया. उन्होंने व्यापार संघ के न्याय के लिए लड़ाई लड़ी. मैं उन्हें आइकन मानता था.’
Ujjain Accident: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सड़क हादसा, वैन और कार की टक्कर में 12 की मौत
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…