PM Narendra Modi on IAF Strike PoK: भारत ने मंगलवार सुबह 3.30 बजे पीओके पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जैश ए मोहम्मद के कई बेस कैंप उड़ा दिए. ये ऑपरेशन 21 मिनट तक चला. सूत्रों का कहना है कि इसकी निगरानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कर रहे थे.
नई दिल्ली. भारत ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर स्थित आतंकी संगठन के 12 बेस कैंप तबाह कर दिए. मंगलवार सुबह भारत ने एयर स्ट्राइक करके 1000 किलो का बम गिराया है जिससे 300 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गए. ये ऑपरेशन केवल 21 मिनट चला था. सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ ब्लॉक से इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे.
कहा जा रहा है कि ऑपरेशन से पहले विदेश मंत्रालय ने जैश की गतिविधियों की सारी जानकारी जुटाई थी. जिसके बाद वायुसेना अध्यक्ष ने प्लान बनाया था. इसके लिए टारगेट 20-21 फरवरी को ही चिन्हित कर लिए गए थे. ये हमला पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ कार्रवाई माना जा रहा है. हालांकि सरकार की ओर से आए बयान में कहा गया है कि उन्हें खबर मिली थी कि आतंकी संगठन कई आतंकी हमलों की तैयार कर रहा है. इसी खबर के बाद आत्मरक्षा में भारत ने हमला किया.
बता दें कि हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इसकी पूरी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े अधिकारी और केंद्रीय मंत्रियों की एक हाई लेवेल मीटिंग की गई जिसमें सुरक्षा पर चर्चा की गई. सूत्रों का दवा है कि हाई लेवेल मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलओसी के पार बालाकोट में जैश ए मोहम्मद आतंकी शिविर में भारतीय एयर फोर्स की स्ट्राइक के बारे में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों को जानकारी दी है. शाम 5 बजे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई है.