नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी नीत एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इस बार बिम्सटेक देशों के लिए न्योता भेजा गया है. आपको बता दें कि बिम्सटेक में पाकिस्तान शामिल नहीं है. वहीं पिछली बार के पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के प्रमुखों के लिए निमंत्रण भेजा गया था, जिसका सदस्य पाकिस्तान भी है. बिम्सटेक देशों के अलावा इस समारोह में संघाई कॉर्पोरेशन संगठन के अध्यक्ष और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति और मॉरीशश के प्रधानमंत्री को भी निमंत्रण भेजा गया है.
2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 2014 लोकसभा चुनाव की तरह फिर से प्रचंड बहुमत मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई की शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक यानी कि बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल ऐंड इकॉनमिक को-ऑपरेशन BIMSTEC के देश शामिल होंगे. बिम्सटेक समूह में बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड शामिल हैं. बीम्सटे का मुख्यालय बांगलादेश की राजधानी ढाका में है. ये सभी देश बंगाल की खाड़ी के साथ जुड़े हुए हैं. विदेश मंत्रालय के मुताबिक यह न्योता ‘पड़ोसी देश पहले’ की नीति के तौर पर दिया गया है.
बिम्सटेक देशों में पाकिस्तान शामिल नहीं है, जिससे जाहिर होता है कि इस बार पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को शामिल नहीं किया गया है. पिछली बार सार्क देशों के प्रमुखों को शामिल किया गया था, जिसमें पाकिस्तान की ओर से नवाज शरीफ ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी. बिम्सटेक देशों के अलावा इस समारोह में संघाई कॉर्पोरेशन संगठन के अध्यक्ष व किर्गिस्तान के राष्ट्रपति और मॉरीशश के प्रधानमंत्री को भी निमंत्रण भेजा गया है. इसी साल 2019 में मॉरीशश के प्रधानमंत्री को प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव का नतीजा 23 मई को आ गया था. इसमें भाजपा ने अकेले 303 सीटों पर जीत हासिल की थी और एनडीए का आंकड़ा 353 हो गया है.
बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए का जबरदस्त प्रदर्शन रहा. चारों…
सुपर फूड्स के बारे में जिनका सेवन करके आप कैंसर जैसे खतरे को कम कर…
इस फिल्म के दौरान, अभिषेक ने अपनी बेटी आराध्या और पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ…
अंबादास दानवे ने पार्टी विधायकों की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए यह…
IPL Mega Auction Day 2: नीलामी के दूसरे दिन सबसे महंगे ऑलराउंडर मार्को यानसन बिके।…
बता दें जोस बटलर ऑक्शन के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने. लेकिन आज के दिन…