PM Narendra Modi Moran Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करने असम को मोरन पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने असम के लोगों को पिछले 5 सालों को हिसाब गिनवाया.
मोरन. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के मोरन में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसी सरकार चलाई है, जिसने भारत जैसे विराट देश की पहचान एक पीड़ित देश की बना दी थी. अब आपको तय करना है, दमदार सरकार चाहिए या फिर दागदार सरकार. पीएम मोदी ने कहा कि लटकाने और भटकाने में तो कांग्रेस को मास्टरी हासिल है. पीएम मोदी ने कहा कि गैस क्रैकर प्रोजेक्ट, ढोला-सादिया पुल हो या फिर बोगीबील पुल, दशकों से लटके ऐसे अनेक काम आपके इस चौकीदार की सरकार ने ही पूरे कराए हैं.
वहीं पीएम मोदी ने रैली में असम की सांस्कृति की भी बात कही. उन्होंने कहा कि ये असम और देश की सांस्कृतिक विरासत को विस्तार देने वाले भूपेन हजारिका भूमि है. मेरी सरकार का सौभाग्य है कि वो भूपेन दो को वो सम्मान दे पाई, जिसके वो हकदार हैं.
LIVE: PM Shri @narendramodi addresses public meeting at Moran, Assam. #NorthEast4Modi https://t.co/jL91IflGRp
— BJP (@BJP4India) March 30, 2019
लटकाने और भटकाने में तो कांग्रेस को मास्टरी हासिल है।
गैस क्रैकर प्रोजेक्ट, ढोला-सादिया पुल हो या फिर बोगीबील पुल, दशकों से लटके ऐसे अनेक काम आपके इस चौकीदार की सरकार ने ही पूरे कराए हैं: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी #NorthEast4Modi
— BJP (@BJP4India) March 30, 2019
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीते 5 सालों में आपके इस चौकीदार ने असम के विकास के लिए जो कार्य किये, आज उनका हिसाब लेकर वे सबके सामने उपस्थित हुए हैं. मोदी ने कहा कि जनता विश्वास के कारण ही वे देश के, असम के गरीब, वंचित, पीड़ित आदिवासी बहन-भाइयों के जीवन को बदलने का प्रयास कर पाए हैं.
आपके विश्वास के कारण ही मैं देश के, असम के गरीब, वंचित, पीड़ित आदिवासी बहन-भाइयों के जीवन को बदलने का प्रयास कर पाया हूं: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
लाइव सुनने के लिए 9345014501 डायल करें। #NorthEast4Modi pic.twitter.com/mTeMfh1A3F
— BJP (@BJP4India) March 30, 2019
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी असम के केवल 40% घरों में बिजली पहुंची थी. लेकिन आज लगभग हर घर तक बिजली पहुंच गयी है. ये सब आपके आशीर्वाद से ही संभव हुआ है. असम के 27 लाख परिवारों को हर वर्ष 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, करीब 50 लाख मुद्रा लोन देकर लाखों युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना आपके साथ के कारण हुआ है.
आजादी के 70 साल बाद भी असम के केवल 40% घरों में बिजली पहुंची थी।
लेकिन आज लगभग हर घर तक बिजली पहुंच गयी है। ये सब आपके आशीर्वाद से ही संभव हुआ है: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी #NorthEast4Modi
— BJP (@BJP4India) March 30, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि असम के 5 लाख गरीबों को पक्के घर देना भी आपके आशीर्वाद के कारण हो पाया है. पांच लाख तक की आय को टैक्स फ्री करना भी आपके आशीर्वाद से हुआ है. असम की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा हो या घुसपैठियों को बाहर करना हो, ये सब आपके आशीर्वाद से हो पाया है.
पीएम मोदी ने कहा कि असम के लाखों मजदूरों, चौकीदारों, ड्राइविंग का काम करने वालों, घरों में काम करने वालों, खेतों और बागानों में काम करने वालों के लिए 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हजार रुपए की नियमित पेंशन का प्रावधान भी आपके विश्वास के कारण ही मैं कर पाया हूं.