PM Narendra Modi Minister on MeToo: पिछले कुछ दिनों से चर्चा में रह रहे मीटू कैंपेन को लेकर केंद्रीय मंत्री पॉन राधाकृष्णन ने विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने कहा कि मीटू कैंपेन घटिया मानसिकता वालों की देन है.
करूर. पिछले कुछ दिनों से देश में मीटू कैंपेन के तहत कई जानी मानी हस्तियां आरोपों के घेरे में आईं. वहीं इसपर राजनेताओं की ओर से भी प्रतिक्रियाएं आना शुरु हो गई हैं. हाल ही में ऐसे आरोप में फंसने पर जब विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने इस्तीफा दिया तो इसपर केंद्रीय मंत्री पॉन राधाकृष्णन ने विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि ‘घटिया मानसिकता वाले लोगों’ ने #MeToo मुहिम शुरू की है. राधाकृष्णन ने कहा कि जो घटना सालों पहले हुई हैं उनपर आज आरोप लगाना कितना ठीक है.
पॉन राधाकृष्णन ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में ये बयान दिया है. बता दें पॉन के इस बयान पर कांग्रेस उन्हें घेरने से नहीं चूक रही. कांग्रेस ने इससे जुड़ी एक खबर को ट्वीट करते हुए लिखा- बीजेपी की पितृसत्तामक सोच हर दिन स्पष्ट होती जा रही है. जब केंद्रीय मंत्री #MeToo जैसे आंदोलन को गंभीरता से न लेकर उसका अनादर करते हैं, तो निश्चित रूप से बदलाव की जरूरत है.
बता दें कि अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया था जिसके बाद से शुरु हुई इस मुहिम के तहत आलोक नाथ, फिल्मकार सुभाष घई, लेखक चेतन भगत, गायक कैलाश खेर, लव रंजन, विकास बहल और तमिल गीतकार वैरामुथु समेत कई हस्तियों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे है
The BJP's inherent patriarchy becomes clearer by the day. When Union Minister's disrespect the seriousness of a movement like #MeToo, it's definitely time for change. https://t.co/pvxHWmVVXO
— Congress (@INCIndia) October 19, 2018
Me Too पर बोलते वक्त भावुक हुईं चित्रांगदा सिंह, कहा- बाबू मोशाय बंदूकबाज के सेट पर रो पड़ी थी