Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • …तो इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी !

…तो इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी !

25 जुलाई को पाकिस्तान में प्रांतीय और नेशनल असेंबली के लिए वोट डाले गए थे, जिसके बाद नतीजों में इमरान खान की पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी. हालांकि उसे बहुमत नहीं मिल पाया. लेकिन इमरान खान का प्रधानमंत्री बनना तय है. वह 11 अगस्त को शपथ ले सकते हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंच सकते हैं.

Advertisement
imran khan, narendra modi, नरेंद्र मोदी, इमरान खान, PTI, BJP, imran khan oath taking ceremony, pakistan general elections, india news, paksitan news
  • July 31, 2018 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लाहौर. पाकिस्तान के संसदीय चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रधानमंत्री पद के लिए अपने प्रमुख इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रही है. पार्टी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

इमरान (65) की अगुवाई वाली पीटीआई 25 जुलाई को पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली के लिए हुए चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है. लेकिन अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्याबल अब भी उसके पास नहीं है. पीटीआई प्रमुख ने सोमवार को कहा था कि वह 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

इमरान की पार्टी पीटीआई के एक नेता ने बताया, ‘‘तहरीक-ए-इंसाफ की कोर कमेटी मोदी सहित दक्षेस देशों के प्रमुखों को आमंत्रित करने पर विचार कर रही है और इस पर जल्द ही फैसला लिए जाने की संभावना है.’’ उन्होंने चुनावों में जीत पर इमरान को बधाई देने के लिए मोदी द्वारा किए गए फोन को स्वागतयोग्य संकेत करार दिया ताकि दोनों देशों के बीच संबंधों में एक नया अध्याय शुरू किया जा सके.

इमरान की पार्टी के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने भी शपथ-ग्रहण समारोह में मोदी को आमंत्रित करने की संभावना से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में विदेश मंत्रालय से विचार-विमर्श करके पार्टी की ओर से फैसला किया जाएगा.’’ मोदी ने सोमवार को इमरान को फोन करके आम चुनावों में उनकी पार्टी की जीत की बधाई दी थी और उम्मीद जताई थी कि ‘‘पाकिस्तान और भारत द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय शुरू करने के लिए काम करेंगे.’’  

 इमरान ने शुभकामनाएं देने पर मोदी का शुक्रिया अदा किया और इस बात पर जोर दिया कि बातचीत के जरिए विवाद सुलझाए जाने चाहिए. इमरान ने कहा था, ‘‘वाद-विवाद सुलझाने की बजाय युद्ध और खूनखराबे से त्रासदी होती है.’’ इमरान ने अपनी जीत के बाद के पहले संबोधन में कहा था कि पाकिस्तान और भारत के बीच बेहतर रिश्ते ‘‘हम सभी के लिए अच्छे हैं.’’

15 अगस्त पर अपने भाषण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मांगे सुझाव और विचार

पीएम नरेंद्र मोदी ने पीटीआई चीफ इमरान खान को फोन कर पाकिस्तान चुनाव में जीत की बधाई दी

Tags

Advertisement