नई दिल्ली. जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस का असर अगले आने वाले कुछ समय तक रहेगा इसलिए हमें मास्क और सोशल डिस्टेंसिग को अपने आम जीवन में शामिल करना होगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने 2 गज की दूरी मंत्र और आरोग्य सेतु एप को इस्तेमाल करने की सलाह दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन को खोलने की तैयारी करें. पीएम मोदी ने कहा कि जितने भी हॉटस्पोट इलाके हैं उन सभी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो और जो इलाके कोरोना की चपेट से दूर हैं या वहां ज्यादा मामले नहीं है तो वहां धीरे-धीरे कारोबार और आम जीवन के लिए छूट देनी शुरू की जाए.
पीएम मोदी ने कहा कि सरकारें जल्द से जल्द रेड जोन क्षेत्रों को ऑरेंज और ग्रीन में तब्दील करने की प्रयास करें. इसके साथ ही विदेश में फंसे भारतीयों को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना की वजह से जो लोग जहां फंस गए हैं वे सभी सुरक्षित हैं और उनके परिवारों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…