PM Narendra Modi Mann Ki Baat Diwali Special: आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात रेडियो कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कार्यक्रम में देशवासियों को दीपावली की बधाई दी है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने संबोधन में सरदार पटेल और गुरुनानक का जिक्र भी किया. पीए मोदी ने फेस्टिवल टूरिजम को बढ़ावा देने और लोकल प्रोडक्ट्स खरीदने की अपील भी की.
नई दिल्ली. PM Narendra Modi Mann Ki Baat Diwali Special: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को मन की बात रेडियो कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने देशवासियों को दिवाली के शुभ अवसर पर बधाई दी है. इसके अलावा पीएम मोदी ने सिख धर्म के प्रकाश पर्व के मौके पर भी लोगों से कहा कि गुरु नानक देव ने अपने समय में भी पानी को बचाने की कही थी. साथ ही सरदार पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के एक साल होने पर कहा कि आज ये स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर्यटन का भी बड़ा केंद्र है.
उन्होंने कहा कि पिछली मन की बात में तय किया था कि इस दीपावली पर कुछ अलग करेंगे, तो आइए इस दिवाली के मौके पर भारत की नारी शक्ति और उनकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करें, यानी भारत की लक्ष्मी का सम्मान करें.
मेरे प्यारे देशवासियो, पिछली #MannKiBaat में हमने तय किया था कि इस दीपावली पर कुछ अलग करेंगे। मैंने कहा था – आइये, हम सभी इस दीपावली पर भारत की नारी शक्ति और उनकी उपलब्धियों को celebrate करें, यानी #BharatKiLaxmi का सम्मान: पीएम @narendramodi pic.twitter.com/NtNDNzqsJ7
— BJP (@BJP4India) October 27, 2019
पीएम मोदी ने संबोधन में का कि फेस्टिवल टूरिज्म का अपना ही अलग आकर्षण होता है. भारत त्योहारों का देश है, और यहां पर फेस्टिवल टूरिज्म की खूब संभावनाएं हैं. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हमारे देश में चाहे होली हो, दिवाली, ओणम, पोंगल, बीहू, या देश के किसी भी हिस्से में मनाया जाना वाला त्योहार हो, हर त्योहार को अच्छे से मनाएं और उनका प्रसार करें. इन त्योहारों की खुशियों में दूसरे राज्यों और देशों के लोगों को शामिल करें.
साथियो, दुनिया में festival tourism का अपना ही आकर्षण है। हमारा भारत, जो country of festivals है, उसमें #FestivalTourism की भी अपार संभावनाएं हैं। हमारा प्रयास होना चाहिये कि हम त्योहारों का प्रसार करें: पीएम @narendramodi #MannKiBaat pic.twitter.com/9xMuMh0PcC
— BJP (@BJP4India) October 27, 2019
आजकल दुनिया के अनेक देशों में दिवाली मनायी जाती है। इसमें सिर्फ भारतीय समुदाय शामिल होता है, ऐसा नहीं है बल्कि अब कई देशों की सरकारें, वहां के नागरिक दिवाली को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। एक प्रकार से वहां ‘भारत’ खड़ा कर देते हैं: पीएम @narendramodi #MannKiBaat
— BJP (@BJP4India) October 27, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि 12 नवंबर को दुनिया भर में गुरुनानक देव जी का 550वां प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि गुरु नानक जी के विचारों को भारत देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में माना जाता है. उन्होंने कहा कि गुरु नानक कहते थे कि निस्वार्थ भाव से की गई सेवा की कोई कीमत नहीं होती है.
12 नवंबर को दुनिया भर में गुरुनानक देव जी का 550वाँ प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा। #GuruNanak देव जी का प्रभाव भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व मे है।
गुरुनानकदेव जी मानते थे कि निस्वार्थ भाव से किए गए सेवा कार्य की कोई क़ीमत नहीं हो सकती: पीएम @narendramodi #MannKiBaat pic.twitter.com/toHS2wzzrT
— BJP (@BJP4India) October 27, 2019