नई दिल्ली. 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी टीवी चैनल के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड में नजर आएंगे. शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी एक एडवेंचर ट्रिप पर दिखेंगे. इसकी के प्रोमो वीडियो शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने सोशल मीडिया पर आज जारी की है. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा है कि 180 देशों के लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी का अनदेखआ पक्ष देखने को मिलेगा, क्योंकि वह पशु संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भारतीय जंगल में जाते हैं. 12 अगस्त को रात 9 बजे. वीडियो में पीएम मोदी जंगलों, नदियों में बारिश, पेड़ों और जानवरों के बीच नजर आएंगे.
इस शो का प्रसारण 12 अगस्त को होगा. बेयर ग्रिल्स के ट्वीट के मुताबिक ये शो 180 देशों की जनता देखेगी. वीडियो में पीएम मोदी बेहद खुश और जंगलों में अपनी इस एडवेंचर ट्रिप का मजा लेते दिख रहे हैं. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद आम जनता बेहद नाराज नजर आई. लोगों ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर की है. दरअसल लोग इसलिए नाराज हैं कि ये वीडियो उस दिन शूट हुई थी जिस दिन कश्मीर के पुलवामा में 40 सीआरपीएफ जवानों ने अपनी जिंदगी एक आतंकवादी हमले में गंवाई थी.
यहां देखें शो का प्रोमो
लोगों ने नाराजगी जाहिर की है क्योंकि पुलवामा हमले के दिन पीएम मोदी की ओर से जवानों की शहादत पर प्रतिक्रिया नहीं आई थी. दरअसल 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में आंतकियों ने सीआरपीएफ की बस पर हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. उस दिन पूरा देश शोक में था. हालांकि पीएम मोदी ने इस हमले में प्रतिक्रिया नहीं दी थी. उस समय ये सवाल उठे थे कि पीएम मोदी कहां था. तब एक फोटो सामने आई थी जिसमें पीएम मोदी नाव में बैठे नजर आए थे. इसी के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर किया था कि जवानों की शहादत पर देश शोक में हैं और पीएम मोदी घूम रहे हैं. इसकी वीडियो अब जारी होने के बाद लोग और नाराज हो गए हैं और ट्वीट करके बता रहे हैं कि पीएम मोदी पुलवामा हमले के दिन ये कर रहे थे.
यहां पढ़ें लोगों के ट्वीट्स
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…