PM Narendra Modi Man vs Wild TV Show Social Media Reaction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही डिस्कवरी टीवी के मशहूर एडवेंचर शो मैन वर्सेज वाइल्ड में टीवी होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे. इसकी एक वीडियो शो के प्रोमो के रूप में शो के होस्ट द्वारा जारी की गई है. इसी के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं. लोगों ने याद किया कि दर्दनाक पुलवामा हमले के दिन पीएम मोदी इसी शो की शूटिंग में व्यस्त थे और वो हमले की जगह पर भी नहीं पहुंचे थे. पढ़ें लोगों के कमेंट्स.
नई दिल्ली. 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी टीवी चैनल के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड में नजर आएंगे. शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी एक एडवेंचर ट्रिप पर दिखेंगे. इसकी के प्रोमो वीडियो शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने सोशल मीडिया पर आज जारी की है. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा है कि 180 देशों के लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी का अनदेखआ पक्ष देखने को मिलेगा, क्योंकि वह पशु संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भारतीय जंगल में जाते हैं. 12 अगस्त को रात 9 बजे. वीडियो में पीएम मोदी जंगलों, नदियों में बारिश, पेड़ों और जानवरों के बीच नजर आएंगे.
इस शो का प्रसारण 12 अगस्त को होगा. बेयर ग्रिल्स के ट्वीट के मुताबिक ये शो 180 देशों की जनता देखेगी. वीडियो में पीएम मोदी बेहद खुश और जंगलों में अपनी इस एडवेंचर ट्रिप का मजा लेते दिख रहे हैं. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद आम जनता बेहद नाराज नजर आई. लोगों ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर की है. दरअसल लोग इसलिए नाराज हैं कि ये वीडियो उस दिन शूट हुई थी जिस दिन कश्मीर के पुलवामा में 40 सीआरपीएफ जवानों ने अपनी जिंदगी एक आतंकवादी हमले में गंवाई थी.
यहां देखें शो का प्रोमो
लोगों ने नाराजगी जाहिर की है क्योंकि पुलवामा हमले के दिन पीएम मोदी की ओर से जवानों की शहादत पर प्रतिक्रिया नहीं आई थी. दरअसल 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में आंतकियों ने सीआरपीएफ की बस पर हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. उस दिन पूरा देश शोक में था. हालांकि पीएम मोदी ने इस हमले में प्रतिक्रिया नहीं दी थी. उस समय ये सवाल उठे थे कि पीएम मोदी कहां था. तब एक फोटो सामने आई थी जिसमें पीएम मोदी नाव में बैठे नजर आए थे. इसी के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर किया था कि जवानों की शहादत पर देश शोक में हैं और पीएम मोदी घूम रहे हैं. इसकी वीडियो अब जारी होने के बाद लोग और नाराज हो गए हैं और ट्वीट करके बता रहे हैं कि पीएम मोदी पुलवामा हमले के दिन ये कर रहे थे.
यहां पढ़ें लोगों के ट्वीट्स
When our Jawans got martyred in #Pulwama attack, and the whole nation was mourning.
Someone was busy shooting a documentary to let people see his unknown side.#Shame pic.twitter.com/7ingRPCiAf— SATENDER VATS (@VatsSatender) July 29, 2019
https://twitter.com/abhik0904/status/1155733175949152256
Well this picture was from that day #Corbett #Pulwama pic.twitter.com/cW2BGHif5u
— Gargi Rawat (@GargiRawat) July 29, 2019
YE VHI VIDEO H NA JISKI SHOOTING KR RHE THE JAB PULWAMA ATTACK HUA THA #PMModionDiscovery
— Asad N Khan (@zacnoor) July 29, 2019
So this is what our Dear PM was busy shooting for, when our soldiers were attacked in #Pulwama !
— PoLiTickle 🏳️🌈 (@ThePoliticale) July 29, 2019
https://twitter.com/akhileshlodhi22/status/1155722856363245568
People across 180 countries will get to see the unknown side of PM @narendramodi as he ventures into Indian wilderness to create awareness about animal conservation & environmental change. Catch Man Vs Wild with PM Modi @DiscoveryIN on August 12 @ 9 pm. #PMModionDiscovery pic.twitter.com/MW2E6aMleE
— Bear Grylls OBE (@BearGrylls) July 29, 2019
https://www.youtube.com/watch?v=ZoW61BxU81o
https://www.youtube.com/watch?v=TbH5PgCBtiY
https://www.youtube.com/watch?v=X2Ti3CItKrQ