नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी टीवी चैनल के मशहूर एडवेंचर शो मैन वर्सेज वाइल्ड में नजर आएंगे. इस शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ भारत की कुछ अद्भुत जगहों पर वो एडवेंचर के साथ-साथ प्रकृति का मजा लेते दिखेंगे. शो का ये एपिसोड 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होगा. 29 जुलाई को शो के इस एपिसोड का ट्रेलर बेयर ग्रिल्स और डिस्कवरी ने जारी किया था. अब डिस्कवरी ने इसका दूसरा प्रोमो भी जारी कर दिया है. पहली वीडियो में पीएम मोदी में पीएम मोदी की झलक दिखी थी कि कैसे वो बेयर ग्रिल्स के साथ भारत के जंगलों में जानवरों, प्रकृति और नदियों के बीच एडवेंचर ट्रिप पर निकले हैं. हालांकि दूसरे प्रोमो में इससे और ज्यादा देखने को मिलेगा.
डिस्कवरी द्वारा शेयर किए इस दूसरे प्रोमो में पीएम मोदी बता रहे हैं कि कैसे उन्होंने 17-18 साल की उम्र में हिमालय पर कुछ समय बिताया था. वहीं बेयर ग्रिल्स उन्हें जंगलों में जंगली जानवरों से खुद को बचाने के गुर सिखा रहे हैं. बेयर ग्रिल्स ने इस प्रोमो में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही दुनिया के सबसे बड़ी लोकतंत्र के लीडर हैं लेकिन मैं यहां हूं ये जंगल है इसका मैं इंचार्ज हूं. बेयर ग्रिल्स ने कहा कि, आप भारत में सबसे अहम शख्स हैं, मेरी जिम्मेदारी है आपको जिंदा रखना. पीएम मोदी ने बताया कि प्रकृति को खतरनाक नहीं मानना चाहिए, अगर हम संघर्ष करेंगे तो इंसान भी खतरनाक बन जाएगा.
यहां देखें डिस्कवरी टीवी शो मैन वर्सेज वाइल्ड एडवेंचर शो का दूसरा प्रोमो वीडियो
पीएम मोदी ने इस वीडियो में स्वच्छ भारत को लेकर भी चर्चा की. बेयर ग्रिल्स ने कहा कि आप सबसे अविश्वसनीय देश में रहते हैं. इसके बाद बेयर ने पूछा कि आपको क्या लगता है हम क्या कर सकते हैं कि भारत की स्वच्छ बनने में मदज कर सकें. इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया कि कोई बाहर की मदद से भारत स्वच्छ नहीं बनेगा, ये स्वच्छ बनेगा लोगों के स्वभाग से. भारत तेजी से स्वच्छता पर काम कर लेगा. पीएम नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स के साथ मैन्स वर्सेज वाइल्ड शो का ये एपिसोड डिस्कवरी चैनल पर 12 अगस्त को रात 9 बजे एक साथ 180 देशों में प्रसारित होगा.
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…
लोग आपको आपके किरदार की वजह से जानते हैं, फिर चाहे वो पलक हो या…
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की…
2 महीने का यह मासूम भीड़-भाड़ में घबरा रहा था। इस कदर पिता की चिता…
केंद्र सरकार ने मेमोरियल के लिए हरी झंडी दे दी है। इस बीच केंद्र सरकार…
अगर आप महाकुंभ जाने की सोच रहे है तो वहां के लोकल फूड को चखना…