PM Narendra Modi LPG Ujjwala Yojna: ग्रामीण और गरीब महिलाओं को किचन के धुएं से आजाद कराने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ने देश में एलपीजी कनेक्शन और खपत इतनी बढ़ा दी है कि भारत एलपीजी ग्राहक के तौर पर दुनिया का दूसरे नंबर का देश बन गया है. भारत से ऊपर चीन है जबकि भारत के नीचे जापान चला गया है. मोदी सरकार ने 1 मई, 2016 को शुरू उज्जवला योजना के तहत देश के 715 जिलों में अब तक 7.38 करोड़ गैस कनेक्शन दिए हैं.
नई दिल्ली. भारत के गांव-गांव में चूल्हा-चौका की तस्वीर बदलने वाली नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत करीब साढ़े छह करोड़ एलपीजी कनेक्शन बंटने से भारत एलपीजी कनेक्शन और खपत के मामले में दुनिया का नंबर 2 देश बन गया है. भारत से ऊपर चीन है और दूसरे नंबर पर भारत ने जापान की जगह ली है. उज्जवला योजना को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत का एक कारण माना जाता है जिसने ग्रामीण और गरीब महिलाओं को गोयठा-उपला कहे जाने वाले गोबर से बने ईंधन या कोयला और लकड़ी पर खाना बनाने से मुक्ति का एक विकल्प दिया. रसोई में उपला, कोयला या लकड़ी जैसे जलावन के इस्तेमाल से निकले धुएं का महिलाओं की सेहत पर खराब असर पड़ रहा था. उज्जवला योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं का ये भी कहना है कि इससे खाना पकाने में लगने वाले समय में भी कमी आई है और बचे हुए समय का वो दूसरा इस्तेमाल कर पा रही हैं.
Interim Budget 2019: मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के तहत आठ करोड़ गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य रखा
बीजेपी सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने इन 18 पोस्टर में बताया कि क्यों दें 2019 में नरेंद्र मोदी को वोट