नई दिल्ली. 2019 चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद का साथ छोड़ना होगा.
उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि पहले लोग मोदी को नहीं जानते थे, अब देश मोदी को जानता है. राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मसलों पर देश मेरा रुख जानता है. मेरी देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं कर सकता. जनता ने विपक्ष के मुंह पर ताला लगाया. जो अपने पीएम पर शक करते हैं उन्हें पहचानना होगा, जो पाक के पीएम की तारीफ करते हैं उन्हें पहचानना होगा.
उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तान के ट्रैप में फंसना नहीं चाहता. इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस वाले को पाक सौंपे. 26/11 के गुनहगारों को पाकिस्तान हमें सौंपे. हिन्दुस्तान की एक मांग, आतंक छोड़े पाकिस्तान. पाकिस्तान अपनी जनता के लिए जो चाहता है वो करे. हमारा तो बस ये कहना है कि आतंकवाद छोड़ दो हम कुछ नहीं कहेंगे. भारत द्वारा दिए गए किसी भी सबूत पर आज तक पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई नहीं की. हमारी लड़ाई पाकिस्तान की जनता के खिलाफ नहीं बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है. मैं पाक के खिलाफ पत्ते टीवी पर खोल दूं क्या?
पीएम मोदी ने पुलवामा हमले पर कहा, पुलवामा पर सवाल करने वाले नासमझ हैं, मैंने फौज को प्लान बनाने की खुली छूट दी थी. जवानों की बात हो तो मैं अलग कैसे रहता, एयरस्ट्राइक पर पूरी तरह से मेरी नजर थी. पुलवामा को लेकर मुझपर हमला करने वालों को जनता ने जवाब दिया है. पुलवामा हमले के समय मैं उत्तराखंड में था. ऐसी स्थिति में बहुत संतुलित व्यवहार करना होता है. लेकिन अगर कोई इसे मुद्दा बनाता है, तो वो बड़ी राजनीतिक नासमझी है.
पुलवामा हमले के बाद हुई एयर स्ट्राइक और भारतीय वायु सेना विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहाई पर पीएम मोदी ने कहा, अभिनंदन जब पाक में था, विपक्ष ने अभिनंदन मामले में षडयंत्र रचा. जब अभिनन्दन की घटना घटी तो देश के सभी दलों को कहना चाहिए था कि हमें देश की सेना पर गर्व है की उसने एफ16 मार गिराया. उसकी बजाय ये अभिनन्दन वापस कब आएगा, इसपर चल पड़े. उस दिन रात को विपक्ष ने कैंडल लाइट मार्च निकलने और पुलवामा हमले को मुद्दा बनाने का षड्यंत्र तैयार कर लिया था. वो तो शाम को 4-5 बजे तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अभिनन्दन की रिहाई की घोषणा कर दी. अभिनंदन पर विपक्ष की राजनीति धरी की धरी रह गई.
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…