Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महिला दिवसः पीएम मोदी ने की राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत, कहा- बोझ नहीं परिवार की आन-बान और शान हैं बेटियां

महिला दिवसः पीएम मोदी ने की राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत, कहा- बोझ नहीं परिवार की आन-बान और शान हैं बेटियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान के झुंझुनूं में राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ किया वहीं बेटी-बचाओ अभियान का विस्तार किया. साथ ही उन्होंने बेटी बचाने की बात पर जोर देते हुए कहा कि बेटियां परिवार और राष्ट्र का सम्मान बढ़ा रही हैं.

Advertisement
PM Modi
  • March 8, 2018 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जयपुरः राष्ट्रीय पोषण मिशन के शुभारंभ और बेटी-बचाओ अभियान के विस्तार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के झुंझुनूं पहुंचे. महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बेटियां बोझ नहीं बल्कि परिवार की आन-बान और शान हैं. अपने आस-पास देखें कैसे लड़कियां परिवार और राष्ट्र का सम्मान बढ़ा रही हैं. कन्या भ्रूण हत्या की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों को गर्भ में मारने से बड़ा पाप कोई भी नहीं है.

राष्ट्रीय पोषण मिशन के शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि देश की महिलाओं को और हमारे बच्चों को पोषण प्रदान किया जाए. सरकार के साथ-साथ परिवार की भी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि ‘बेटा-बेटी एक’ भाव के लिए हमें एक सामाजिक और जन आंदोलन खड़ा करने की जरूरत, मैं सभी से अपील करूंगा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर जन आंदोलन बनाना होगा, हमें एक सामाजिक आंदोलन खड़ा करना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि घर में सास कह दें कि हमें बेटियां ही चाहिए तो यकीन मानिए किसी की हिम्मत नहीं होगी कि बेटियों को पैदा होने से रोक सके. बेटियों के जन्म के लिए जागरुकता फैलानी होगी. उन्होंने आगे कहा कि आज पूरा देश झुंझुनूं से जुड़ गया है. झुंझुनूं झुकना नहीं जानता, युद्ध हो या फिर अकाल, ये झुकना नहीं जानता है.

यह भी पढ़ें- महिला दिवस पर PM मोदी ने कुंवर बाई को किया याद, बकरियां बेच कर करवाया था शौचालयों का निर्माण

International Womens Day: राजस्थान के झुंझुनूं में बच्चियों संग खेले पीएम मोदी, देखें Video

 

Tags

Advertisement