PM Narendra Modi Launch Main Nahi Hum App: पीएम नरेंद्र मोदी आज आईटी प्रोफेशनल्स से मुखातिब हुए और मैं नहीं हम एेप को लॉन्च किया. पीएम ने कहा कि युवा सबसे ज्यादा टेक्नोलॉजी का फायदा उठा रहे हैं. वह इसका इस्तेमाल न सिर्फ अपने लिए बल्कि लोगों की भलाई के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आईटी प्रोफेशनल्स को संबोधित किया. मैं नहीं हम नाम के पोर्टल और एेप के लॉन्च के दौरान उद्योगपति और आईटी कारोबारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे. ‘सेल्फ फॉर सोसायटी’ की थीम पर काम करने वाला यह पोर्टल आईटी सेक्टर से जुड़े बिजनेसमैन और संगठनों को एक मंच देगा, जिससे वह अपनी समाज सेवा से जुड़े प्रयासों को साथ ला पाएंगे. दिल्ली में आयोजित हुए टाउन हॉल प्रोग्राम में पीएम ने कहा, मुझे विश्वास है कि लोग दूसरों के लए काम करना चाहते हैं और समाज की सेवा कर सकारात्मक फर्क पैदा करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, हर प्रयास, चाहे वह बड़ा हो या छोटा, उसकी अहमियत होती है. सरकार की स्कीम या बजट हो सकता है, लेकिन किसी भी कदम की कामयाबी लोगों की सक्रियता में है. पीएम ने कहा, हमें यह सोचना चाहिए कि अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल हम कैसे औरों के जीवन में सकारात्मक सुधार लाने के लिए कर सकते हैं. मोदी ने कहा, युवा टेक्नोलॉजी का भरपूर फायदा उठा रहे हैं. वह इसे खुद के लिए ही नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. पीएम ने कहा, मैं सोशल मीडिया से जुड़ा इंसान हूं, इसलिए मुझे जो सूचना परोसी जाती है मैं उस जानकारी का शिकार नहीं हूं. जो सूचना मुझे चाहिए वो मैं खोज लेता हूं.
Here are some glimpses from today's Town Hall. Always a joy to interact with energetic IT professionals from across India. They are doing exceptional work in furthering education, digital literacy, agriculture welfare and cleanliness as a part of several volunteering initiatives. pic.twitter.com/Ck4mDYYoDG
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2018
When we serve, we learn.
When we volunteer, we are also imbibing so much from those we volunteer for.
This two way synergy makes volunteering special. #Self4Society pic.twitter.com/NeC1SFcPO9
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2018
I applaud the IT sector for institutionalising and strengthening CSR initiatives. All over India, wonderful things are happening thanks to volunteering by professionals, towards bringing a qualitative difference in the lives of others. #Self4Society pic.twitter.com/gfccvoSrkJ
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2018
PM @narendramodi launches "Main Nahin Hum" Portal & mobile App#Self4Society pic.twitter.com/jdldvn0sps
— PIB India (@PIB_India) October 24, 2018
पीएम ने कहा, सोशल सेक्टर में आज कई स्टार्ट अप हैं. ज्यादा ताकत मिलने से युवा बेहतरीन चीजें कर रहे हैं. इस दौरान इंफोसेज के चेयरमैन नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने पीएम से सवाल भी पूछे. पीएम ने कहा, कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने की जरूरत है. खोजने और सीखने के लिए बहुत कुछ है.
From I to We,
Building synergies for societal change. pic.twitter.com/lgVkr56s9D
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2018