PM Narendra Modi Launch Fit India Movement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 29 अगस्त यानी कि राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर फिट इंडिया अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अभियान को आज दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी सुबह 10 शुरू करेंगे. अभियान का मकसद अगले चार सालों तक देश को लोगों को उनकी फिटनेस को लेकर जागरूक करना है.
नई दिल्ली. PM Narendra Modi Launch Fit India Movement: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सेहत को लेकर काफी संजीदा रहते हैं, साथ ही वे बाकि लोगों को भी फिट रहने के लिए प्रेरित करते हैं. इस कड़ी में पीएम मोदी आज यानी कि गुरुवार को फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस अभियान का मकसद देश के लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक करना होगा. स्वच्छता अभियान की तर्ज पर ही भारत सरकार इसे आगे बढ़ाएगी. पीएम मोदी 29 यानी कि राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सुबह 10 बजे इस अभियान की शुरुआत करेंगे.
देशभर में लोगों को उनकी फिटनेस पर ध्यान देने के लिए, उन्हें जागरूक करने के लिए इस अभियान की शुरुआत हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जन्मदिन के मौके पर की जा रही है. ध्यानचंद के जन्मदिवस को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. फिट इंडिया अभियान को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार के कई मंत्रालय मिलकर काम करेंगे. इनमें खेल मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्रालय जैसे मंत्रालय आपस में तालमेल कर इस अभियान को अमलीजामा पहनाएंगे. फिट इंडिया मूवमेंट करीब चार साल तक चलाया जाएगा, जिसके तहत पहले साल शारीरिक फिटनेस, दूसरे साल खाने की आदतें, तीसरे साल पर्यावरण अनूकूल जीवन शैली और चौथे साल रोगों से दूर रहने के तरीकों को लोगों को बताया जाएगा.
इस अभियान को लोगों तक पहुंचाने में देश के कई हस्तियां इस अभियान से जुड़ेंगी. इसमें तमाम क्षेत्रों जैसे- खेल, उद्योग, राजनीति और फिल्म की हस्तियों कों इस अभियान से जोड़ा जाएगा. ये लोग अपनी बात को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे और उन्हें फिट रहने के लिए जागरूकर करेंगे. इसके अलावा विभिन्न स्तर पर टीमें भी गठित की जाएंगी, जो आम जन को इस अभियान से जोड़ने का काम करेंगी.
Prime Minister Shri @narendramodi will launch #FitIndiaMovement on 29 August 2019 at 10 am in New Delhi.
Watch LIVE at
• https://t.co/vpP0MInUi4
• https://t.co/KrGm5idRUX
• https://t.co/lcXkSnNPDn
• https://t.co/jtwD1z6SKE pic.twitter.com/IqrVuzubUu— BJP (@BJP4India) August 28, 2019
मन की बात में किया था फिट इंडिया कार्यक्रम का जिक्र
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पिछली बार के ‘मन की बात’ के कार्यक्रम में कहा था, राष्ट्र खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर हम देश भर में ‘फिट इंडिया आंदोलन करने वाले हैं. उन्होंने कहा था कि खुद को तंदरूस्त रखना है. देश को फिट बनाना है. हर एक के लिए बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिला सब के लिए ये बड़ा रोचक अभियान होगा और ये आपका अपना होगा. पीएम मोदी ने कहा था, ‘मैं खुद उस दिन विस्तार से विषय पर बात करूंगा और आपको जोड़े बिना रहने वाला नहीं हूं, क्योंकि आपको मैं फिट देखना चाहता हूं. आपको तंदरूस्त रहने के लिए जागरूक बनाना चाहता हूं और फिट इंडिया के लिए देश के लिए हम मिल करके कुछ लक्ष्य भी निर्धारित करें.
Tremendous supports are coming from all sections of the society to participate in the #FitIndiaMovement to be launched by @narendramodi ji on 29th Aug at 10am. Chief Ministers, Corporates and many icons are taking amazing steps to make the programme a grand success. pic.twitter.com/WecwnoVWDA
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 28, 2019
HIIT Workout With Upbeat music: संगीत से भी हो सकता है वजन कम, जानिए कैसे