प्रयागराज, उत्तरप्रदेश. Narendra Modi Kumbh Live Updates: संगमनगरी प्रयागराज में लगे कुंभ मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने का इंतजार रविवार को समाप्त हुआ. गोरखपुर में किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत करने के बाद प्रधानमंत्री प्रयागराज पहुंचे. जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बड़े भी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. पीएम मोदी के पहुंचने के कारण कुंभ की सुरक्षा व्यवस्थान सख्त है. पीएम मोदी के इस दौरे के बारे में बता दें कि यहां वे कुंभ में स्वच्छता अवार्ड देंगे.
प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा में पवित्र डुबकी भी लगाई. गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा-अर्चना भी की. संगम तट पर पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की. पूजा के बाद पीएम मोदी ने गंगा की आरती भी की. इस दौरान पीएम मोदी वे गंगा में दूध का अर्घ्य भी दिया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गंगा स्नान का वीडियो स्वयं के ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. देखें उनके गंगा स्नान का यह वीडियो. गौरतलब हो कि प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभ के स्वच्छाग्रहियों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित भी करेंगे. स्वचछाकर्मियों को सम्मानित करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी मिसाल पेश करते हुए पीएम मोदी ने स्वच्छाकर्मियों के पांव धोए. देखें वीडियो.
कुंभ स्नान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज में करोड़ों लोग तप, ध्यान और साधना कर रहे हैं. यहां हठ योगी भी है, तपयोगी भी हैं, मंत्रयोगी भी हैं और इन्हीं के बीच मेले की व्यवस्था में लगे मेरे कमर्ठ कर्मयोगी भी हैं. पीएम मोदी ने स्वच्छाग्रहियों को कर्मयोगी बताया. पीेएम मोदी ने आगे कहा कि स्वच्छाग्रहियों ने भव्य कुंभ को दिव्य कुंभ बनाया.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…