चपांरण सत्याग्रह की 100वीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को तीन रेल परियोजनाओं का तोहफा दिया. रेल ट्रेक के दोहरीकरण, चंपारण हमसफर एक्सप्रेस और मधेपुरा लोकोमोटिव फैक्ट्री का लोकार्पण किया.
मोतिहारी. मंगलवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में तीन रेल परियोजनाओं की नींव रखीं. पीएम मोदी ने बिहार में मधेपुरा के रेल इंजन कारखाने में बने पहले 12000 हॉर्सपावर (एचपी) के विद्युत चलित रेल इंजन को हरी झंडी दिखाई. बता दें महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने पर नरेंद्र मोदी मंगलवार से चंपारण के दौरे पर हैं. पटना पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गवर्नर सत्यपाल सिंह ने किया.
1. मधेपुरा लोकोमोटिव फैक्ट्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधेपुरा की लोकोमोटिव फैक्ट्री में बने इंजन का लोकार्पण किया. इस शुरुआत से 12 हजार अश्वशक्ति के इलेक्ट्रिक रेल इंजन से ट्रेनों की गति 100 से 120 किमी प्रति घंटे की हो जाएगी. जो रेल गति और रेल विकास में सहयोग देगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मधेपुरा ग्रीन फील्ड इलेक्ट्रिक लोको फैक्ट्री में 1300 करोड़ का निवेश हुआ है. इससे पहले तक 6 हजार हॉर्सपवार के विद्युत रेल इंजन थे.
2. चंपारण हमसफर एक्सप्रेस
पीएम मोदी ने पुरानी दिल्ली से कटिहारी तक चलने वाली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेल में सुरक्षा, सुविधा का खास ध्यान रखा गया है. चंपारण हमसफर एक्सप्रेस कटिहार से चलकर पूर्णिया, दौरम मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, चारबाग, कानपुर होते हुए दिल्ली आएगी. ये सप्ताह में दो दिन (मंगलवार और शुक्रवार) चलेगी. जो कटिहार से दिल्ली की 1383 किमी की दूरी 30 घंटे में पूरा करेगा.
3. रेल ट्रेक प्रोजेक्ट
इन रेल योजनाओं के अलावा मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य की शुरुआत भी की. पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर-सागौली (100.6 किमी) और सागौली-वाल्मिकिनगर खंड (109.7 किमी) की दोहरीकरण परियोजना के लिए आधारशिला रखी.
मोतिहारी में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- बिहार ने मोहनदास को महात्मा गांधी बना दिया
BJP MLA बनवारी लाल सिंहल बोले- क्रिमिनल होते हैं मुसलमान, इसलिए घर में घुसने नहीं देता