PM Narendra Modi Kathua Rally : जम्मू कश्मीर के कठुआ में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- क्या कश्मीरी पंडितों और सिख दंगों के पीड़ितों को कांग्रेस न्याय दिला पाएगी?

PM Narendra Modi Kathua Rally : पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के कठुआ पहुंचे हैं. जहां उन्होंने जनसभो को संबोधित किया. उन्होंने पहले चरण के चुनावों के मतदान के लिए सराहना करते हुए जनता की तारीफ की. साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

Advertisement
PM Narendra Modi Kathua Rally : जम्मू कश्मीर के कठुआ में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- क्या कश्मीरी पंडितों और सिख दंगों के पीड़ितों को कांग्रेस न्याय दिला पाएगी?

Aanchal Pandey

  • April 14, 2019 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 2019 के आम चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तैयारियों में जुटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में रैलियां कर रहे हैं. इस बार पीएम मोदी जम्मू कश्मीर के कठुआ में पहुचे हैं. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पहले चरण के चुनावों के मतदान की सराहना करते हुए जनता की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि आपने पहले चरण के चुनावों में भारत में लोकतंत्र की ताकत साबित किया है. उन्होंने कहा कि जम्मू के बारामूला और जम्मू में रह रहे आतंकवादी और महामिलावटी नेताओं को एक झटका दिया है.

उन्होंने कहा कि मैने पूरा देश घूमा और जम्मू आया, मैने 2014 से भी जबरदस्त लहर देखी. उससे ये साफ है कि काग्रेंस को जितनी सीट की संभावना है ,उससे कई गुणा ज्यादा भाजपा को सीट मिलेंगे. उन्होंने कहा कि आपका ये चौकीदार आप सभी की सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान के लिए पूरी ईमानदारी से जुटा है. 2014 में जो वोट आपने दिया, उससे सीमा से सटे परिवारों को आरक्षण का लाभ मिल पाया है.

उन्होंने कांग्रेस पर निधाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और उनके वंशवादी साथी चाहे जितनी कोशिश कर लें, मोदी उनके सामने दीवार बन के खड़ा है. काग्रेंस पार्टी जो, लोगों को न्याय दिलाने के नाम पर धोखा देती है. न्याय के नाम पर पीढ़ी दर पीढ़ी देश के लोगों को धोखा देना कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र है.

वहीं बात करें देश में लोकसभा चुनाव 2019 की शुरुआत पहले चरण के मतदान साथ हो गई है. वहीं 18 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होना है. इस बीच बात करें साल 2014 में जम्मू और कश्मीर की बारामुला लोकसभा सीट पर हुए चुनाव के बारे में तो उसमें घाटी की दिग्गज नेत्री महबूबा मुफ्ती की जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के प्रत्याशी मुजफ्फर हुसैन बेग ने जीत प्राप्त की थी.

पीडीपी नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने घाटी की क्षेत्रीय पार्टी जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के उम्मीदवार शरीफुद्दीन शारिक, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सलामुद्दीन बजाद और भाजपा के कैंडिडेट गुलाम मोहम्मद मीर को करारी मात दी थी. बता दें कि यह पहला मौका था, जब महबूबा मुफ्ती की पीडीपी पार्टी बारामुला लोकसभा सीट पर विजयी रही थी.

Russia St Andrew The Apostle Order To PM Narendra Modi: रूस ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया सर्वोच्च सम्मान तो सोशल मीडिया यूजर्स बोले- मर जाएंगे, कांग्रेस को वोट नहीं देंगे

Congress Complain Against PM Narendra Modi In EC: पुलवामा में शहीद हुए वीरों के नाम वोट समर्पित करने की अपील पर घिरे पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस ने चुनाव आयोग में की शिकायत

Tags

Advertisement