नई दिल्ली. PM Narendra Modi Independence Day 2019 Speech On Triple Talaq Bill: भारत में आज 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने छठवीं बार लाला किला के ऊपर तिरंगा फहराया. पीएम मोदी ऐसा करने वाले देश के चौथे प्रधानमंत्री बने. पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने तीन तलाक बिल का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि देश की मुस्लिम बेटियां डर कर जी रही थीं. भले ही वो तीन तलाक की शिकार नहीं बनीं हों लेकिन उनके मन में डर बना रहता था.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 10 हफ्तों के छोटे से कार्यकाल में कई बड़े फैसले लिए हैं, जिनमें जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाना, तीन तलाक बिल लेकर आना और किसानों के समद्धि के लिए कदम उठाना शामिल हैं. उन्होंने कहा कि देश की मुस्लिम महिलाओं के हित में लिया गया तीन तलाक पर फैसला राजनीति से ऊपर उठकर लिया गया है. हमारी सरकार ने तीन तलाक बिल लाकर मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के उत्पीड़न से मुक्ति दिलाई. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के इस्लामिक देशों ने तीन तलाक को खत्म कर दिया तो हमने क्यों नहीं किया. अगर देश में दहेज, भ्रूण हत्या के खिलाफ कानून बना सकते हैं तो तीन तलाक के खिलाफ क्यों नहीं.
पीएम मोदी ने कहा कि हम सबका साथ-सबका विकास का मंत्र लेकर चले थे, लेकिन पांच साल में ये सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास हो गया जो देश की वजह से हुआ है. अब हम संकल्प से सिद्धी की ओर बढ़ रहे हैं. पीएम ने कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ एक साथ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है.
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…