नई दिल्ली. लाल किले की प्राचीर से देश की जनता को संबोधन करने के दौरान प्रधानमंत्री ने नरेद्र मोदी ने इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने के लिए 100 लाख करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया है ताकि देश के जनता की उम्मीदों को पूरा करने के अलावा अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार किया जा सके. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आने वाले पांच वर्षों में देश की अर्धव्यस्था 5,000 अरब डॉलर की होगी. इस लक्ष्य को हम तभी प्राप्त कर सकेंगे जब अभी से कार्य करेंगे. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने इसके अलावा और कई भी पहलुओं का जिग्र किया.
लाल किले से देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगले पांच वर्ष में हमारा लक्ष्य है कारोबर के सुगमता को बेहतर बनाना और टॉप 50 देशों में शामिल होना. हालांकि इसके लिए हमे एक लंबी छलांक लगाना होगा. क्योंकि हमारे पास कई प्रकार की चुनौतियां भी हैं. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में देश की जनता की सोच में बदलाव हुआ है. पहले एक स्टेशन भर बन जाने से लोग खुश हो जाते थे, लेकिन अब लोग पूछते हैं कि उनके इलाके में हवाई अड्डा कब बनेगा और बुलेट ट्रेन चलेगी.
इसके अलावा पीएम मोदी ने पीने के पानी की समस्या पर बात करते हुए कहा कि आज जल संकट देश के हर हिस्से में है और इसका महिलाओं को खासा नुकसान होता है क्योंकि पानी लाने के लिए उन्हें मीलों दूर जाना पड़ता है. हमारी सरकार जल संकट को खत्म ककने की दिशा में प्रयासरत है और आने वाले समय में इस दिशा में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे ताकि लोगों को पानी से जुड़ी समस्या से रूबरू नहीं होना पड़ेगा.
तिरुपति बालाजी मंदिर के पास सिदरा में संदिग्ध विस्फोटक (आईईडी) की सूचना के बाद सुरक्षा…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…