PM Narendra Modi Independence Day 2019 Speech On Infrastructure Development: अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 100 लाख करोड़ रूपये निवेश करने का ऐलान किया है. यह निवेश अगले 5 वर्षो में किया जाएगा ताकि देश की अर्थव्यस्था को गति प्रदान किया जा सके. इसके अलावा सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में व्यापार की दृष्टि से टॉप 50 देशों में स्थान बनाने का लक्ष्य है.
नई दिल्ली. लाल किले की प्राचीर से देश की जनता को संबोधन करने के दौरान प्रधानमंत्री ने नरेद्र मोदी ने इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने के लिए 100 लाख करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया है ताकि देश के जनता की उम्मीदों को पूरा करने के अलावा अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार किया जा सके. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आने वाले पांच वर्षों में देश की अर्धव्यस्था 5,000 अरब डॉलर की होगी. इस लक्ष्य को हम तभी प्राप्त कर सकेंगे जब अभी से कार्य करेंगे. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने इसके अलावा और कई भी पहलुओं का जिग्र किया.
लाल किले से देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगले पांच वर्ष में हमारा लक्ष्य है कारोबर के सुगमता को बेहतर बनाना और टॉप 50 देशों में शामिल होना. हालांकि इसके लिए हमे एक लंबी छलांक लगाना होगा. क्योंकि हमारे पास कई प्रकार की चुनौतियां भी हैं. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में देश की जनता की सोच में बदलाव हुआ है. पहले एक स्टेशन भर बन जाने से लोग खुश हो जाते थे, लेकिन अब लोग पूछते हैं कि उनके इलाके में हवाई अड्डा कब बनेगा और बुलेट ट्रेन चलेगी.
PM Modi: Today according to the needs of the 21st century, modern infrastructure is being set up. We have decided to invest Rs 100 lakh crore on the country's infrastructure. #IndependenceDayIndia pic.twitter.com/ivFpnGMmnv
— ANI (@ANI) August 15, 2019
इसके अलावा पीएम मोदी ने पीने के पानी की समस्या पर बात करते हुए कहा कि आज जल संकट देश के हर हिस्से में है और इसका महिलाओं को खासा नुकसान होता है क्योंकि पानी लाने के लिए उन्हें मीलों दूर जाना पड़ता है. हमारी सरकार जल संकट को खत्म ककने की दिशा में प्रयासरत है और आने वाले समय में इस दिशा में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे ताकि लोगों को पानी से जुड़ी समस्या से रूबरू नहीं होना पड़ेगा.