नई दिल्ली. स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मौके पर तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को लेकर बड़ी घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि देश की थल, जल और वायु सेना एक साथ आगे बढ़ें और तीनों सेनाओं के बीच सामंजस्य बेहतर हो, इसके लिए तीनों सेनाओं के प्रभावी नेतृत्व की व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी ने कहा कि तीनों सेनाओं के तालमेल बढ़ाने के लिए एक सेनापति बनाया होगा जिसे ”चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ”(CDS) कहा जाएगा.
वहीं लाल किले से देश को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब हमें डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना चाहिए. आज भी जब हम गांव में जाते हैं तो वहां दुकानों पर बोर्ड लगा होता है कि “आज नकद, कल उधार.” पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब इसकी जगह ”डिजिटल पेमेंट को हां, नकद को ना” का बोर्ड हमे लगाना चाहिए.
पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद ने देश का नुकसान किया है. इसे व्यवस्था से निकालने के लिए हम लगातार प्रयास करते रहे हैं. हमें इसमें सफलता भी मिली है, लेकिन ये बीमारी इतनी फैली है कि इसके लिए हर स्तर पर निरंतर प्रयास करना होगा.
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…