PM Modi Article 370 on 73rd Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठवीं पर लाला किला के ऊपर राष्ट्र ध्वज फहराया. पीएम मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी देशवासियों को बधाई दी. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 A को हटाए जाने पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो काम 70 सालों में नहीं हुआ, उसे हमने कर दिखाया. हमारी सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35 A हटाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों को साकार किया है.
नई दिल्ली. PM Narendra Modi Independence Day 2019 Speech On Article 370: देश आज अपना 73वां स्वंत्रता दिवस मना रहा है. लाला किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने स्वंत्रता दिवस की पूरे देशवासियों को बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 पर कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 A हटना सरदार वल्लभ भाई के सपनों को साकार करने में एक कदम है. उन्होंने कहा कि हम समस्या को टालते नहीं हैं और पालते भी नहीं है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो काम पिछले 70 सालों में नहीं हुआ, वह हमारी सरकार ने पूरा कर दिया.
दिल्ली के लाला किला के प्राचीर से पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी छठवीं पर लाला किले पर तिरंगा फहराया है. पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल को अभी 10 दिन भी नहीं हुए हैं और भी सभी क्षेत्रों और दिशाओं में हर प्रकार के प्रयासों को बल दिया गया है और नए आयाम दिए गए हैं. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम समस्या को टालते नहीं है ना ही पालते हैं.
10 हफ्ते के भीतर अनुच्छेद 370, 35(A) का हटना, सरदार पटेल के सपनों को साकार करने की दिशा में अहम कदम है: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी #स्वतंत्रतादिवस pic.twitter.com/uZQWXxN69o
— BJP (@BJP4India) August 15, 2019
जो काम 70 साल में नहीं हुआ, उसे हमारी सरकार ने 70 दिन में कर दिया. संसद में दोनो सदनों में दो तिहाई बहुमत से इसपर फैसला लिया गया. पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर घाटी के लोगों को सुविधाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा था. कश्मीर में अलगाववाद, भ्रष्टाटार ने अपने पैर पसार लिए थे. उन्होंने कहा कि वह देश ने जो काम उन्हें सौंपा है वह वही कर रहे हैं.
We do not believe in creating problems or prolonging them.
In less than 70 days of the new Government, Article 370 has become history, and in both Houses of Parliament, 2/3rd of the members supported this step.
We want to serve Jammu, Kashmir, Ladakh: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 15, 2019
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को लेकर हर किसी ने कुछ न कुछ किया है लेकिन परिणाम कुछ नहीं मिला है. जिन लोगों ने अनुच्छेद 370 का समर्थन किया, भारत उनसे पूछ रहा है कि अगर यह बहुत महत्वपूर्ण था तो इस अनुच्छेद को स्थायी क्यों नहीं बनाया गया था. आखिरकार, उन लोगों के पास बड़े जनादेश थे और अनुच्छेद 370 की अस्थायी स्थिति को हटा सकते थे. पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख सुख समृद्धि और शांति के लिए भारत के लिए प्रेरक बन सकता है और भारत की विकास यात्रा में बहुत बड़ा प्रेरक बन सकता है.
जो लोग इसकी वकालत करते हैं उनसे देश पूछता है अगर ये धारा इतनी महत्वपूर्ण थी तो 70 साल तक इतना भारी बहुमत होने के बाद भी आप लोगों ने उसे permanent क्यों नहीं किया: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 15, 2019