असम. देश में क्रिसमस की खुशी मनाई जा रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने आज देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन भी किया. असम के डिब्रूगढ़ में ये पुल ब्रहम्पुत्र नदी पर बना है. ये डबल डेकर पुल है. जिसमें नीचे दो रेलवे लाइन हैं और ऊपर तीन लेन की सड़क है. इस सड़क के जरिए सैन्य टैंकों को भी ले जाया जा सकता है. दरअसल अरुणाचल प्रदेश में चीन का खतरा बढ़ रहा है. इस पुल को चीन की ओर से बढ़ रहे खतरे पर भारत का जवाब बताया जा रहा है. इस पुल से असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच की दूरी बेहद कम हो जाएगी.
अरुणाचल प्रदेश से असम पहुंचने के लिए पहले 34 घंटे लगते हैं. अब इस पुल के शुरू होते ही ये समय 10 घंटे से कम हो जाएगा. अरुणाचल प्रदेश के लोग अब असम जाकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. ये पुल असम के डिब्रूगढ़ से ढेमाजी तक है. इसकी लंबाई 4.94 किलोमीटर की है. खास बात ये है कि इस पुल के निर्माण कार्य को अटल बिहारी वाजपेयी ने शुरु करवाया था और उनके जन्मदिन पर इसका उद्घाटन किया गया.
पहले 1997 में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने पुल की आधारशिला रखी, पर इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया. 2002 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी ने फिर इसका निर्माण कार्य शुरु करवाया पर वो भी इसे पूरा नहीं करवा पाए. अंत में पीएम नरेंद्र मोदी ने पद संभालकर इस पुल का निर्माण कार्य शुरु करवाया और आज उन्होंने स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर इसका उद्घाटन किया.
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…