देश के सबसे लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शिलान्यास, यूपी के 9 जनपदों से गुजरेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया है. इसके साथ ही एक जनसभा को संबोधित किया. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से का लाइफ लाइन माना जा रहा है. 341 किलोमीटर लंबा यह हाइवे लखनऊ से गाजीपुर तक बनेगा.

Advertisement
देश के सबसे लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शिलान्यास, यूपी के 9 जनपदों से गुजरेगा

Aanchal Pandey

  • July 14, 2018 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

आजमगढ़. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. जहां उन्होंने पूर्वांचल एक्प्रेस-वे का शिलान्यास किया है. इसके बाद पीएम मोदी ने सभा में जनता को संबोधित किया. गौरतलब है कि यह एक्सप्रेस वे राज्य के कई जिलों को एक साथ जोड़ रहा है जिसक वजह से यह पूर्वांचल के लिए लाइफलाइन साबित होगा. वहीं इसके किनारे औद्योगिक इलाकों को विकसित किया जाएगा. इससे बेरोजगारी दूर करने में मदद मिलेगी.

गौरतलब है कि 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे राजधानी लखनऊ से लेकर फैजाबाद, बाराबंकी, अबेंडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गाजीपुर औ मऊ से होकर गुजरेगा. सरकार ने देश को बेहतर सड़क सुविधा देते हुए देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि लड़ाकू विमान भी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लैंड कर सकेंगे. इसकी लागत 23 हजार 349 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

जानें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की खासियतें
1. देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
2. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 341 किलोमीटर लंबा होगा
3. इसकी लागत 23 हजार 349 करोड़ रुपए होगी
4. लड़ाकू विमान भी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लैंड हो सकेंगे
5. ये एक्सप्रेस-वे लखनऊ से गाजीपुर तक तैयार होगा
6. इससे गाजीपुर से दिल्ली जाने वालों को काफी राहत मिलेगी
7. यह प्रोजेक्ट लखनऊ के चंदसराय गांव से शुरू होगा
8. लाखनऊ से गाजीपुर का सफर सिर्फ 4-5 घंटों में तय हो सकेगा.
9. यह एक्सप्रेस-वे 6 लेन का होगा जो 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है
10. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे टोटल कंट्रोल्ड होगा
11. यह हाइवे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लिंक एक्सप्रेस-वे गोरखपुर से जोड़ेगा
12. करीब ढ़ाई साल में यह एक्सप्रेस वे बनकर तैयार होगा

जानें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय दौरे का पूरा ब्यौरा
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यूपी की यात्रा पर पहुंचे हैं. इस दौरान वाराणसी से आजमगढ़ पहुंचकर उन्होंने 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेव का शिलान्यास किया है. जिसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया है. यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी राज्य के मिर्जापुर रवाना होंगे. मिर्जापुर में पीएम मोदी णसागर नहर परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे, इसके साथ ही एक मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे.

आजमगढ़ में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी कहा- लोहिया और आंबेडकर के नाम पर हुई राजनीति, दलितों से वोट मांग भरी तिजोरियां

Delhi-Meerut Expressway: पीएम मोदी ने किया दिल्ली-एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, प्रोजेक्ट की 12 खास बातें

Tags

Advertisement