PM Narendra Modi in Varansi: वाराणसी में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- भोले बाबा ने कहा बातें बहुत करते हो काम भी करो, इसलिए यहां आ पाया

PM Narendra Modi in Varansi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की. इसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के लिए भूमि पूजन किया. बता दें कि 40 हजार वर्गमिटर में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा.

Advertisement
PM Narendra Modi in Varansi: वाराणसी में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- भोले बाबा ने कहा बातें बहुत करते हो काम भी करो, इसलिए यहां आ पाया

Aanchal Pandey

  • March 8, 2019 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे उत्तर प्रदेश के दौरे पर निकले हैं. शुक्रवार को पीएम मोदी कानपुर, गाजियाबाद और वाराणसी के दौरे पर हैं. कानपुर से वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन भी करेंगे. सबसे पहले पीएम मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने शुक्रवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान पूजा अर्चना की. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पूजा करने के बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए भूमि पूजन किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जब मैं प्रधानमंत्री नहीं था, तब भी यहां आता था और मुझे लगता था की यहां कुछ करना चाहिए. लेकिन भोले बाबा ने तय किया होगा कि बेटे बातें बहुत करते हो यहां आओ और कुछ करके दिखाओ और आज भोले बाबा के आशीर्वाद से वो सपना पूरा हो रहा है. सदियों से ये स्थान दुश्मनों के निशाने पर रहा, कितनी बार ध्वस्त हुआ, अपने अस्तित्व के बिना जिया. लेकिन यहां की आस्था ने इसे पुनर्जीवित किया और ये क्रम सदियों से चल रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, जब महात्मा गांधी यहां आये थे, तो उनके मन में भी ये पीड़ा थी की भोले बाबा का स्थान ऐसा क्यों? और BHU के एक कार्यक्रम में बापू अपने मन की व्यथा बताने से खुद को रोक नहीं पाए थे. उन्होंने कॉरिडोर के बारे में बात करते हुए कहा, अब मां गंगा को सीधे बाबा भोलेनाथ से जोड़ दिया गया है. अब श्रद्धालु गंगा स्नान करके सीधे भोले बाबा के दर्शन करने आ सकेंगे. पिछले कई सालों से भोले बाबा की चिंता किसी ने नहीं की, सभी ने अपनी-अपनी चिंता की. अच्छा हुआ कि भोलेबाबा ने हमारे भीतर एक चेतना जगाई. इसके कारण 40 से ज्यादा पुरातात्विक मंदिर इस पूरे धाम के अंदर से मिले. अब इन मंदिरों की मुक्ति का रास्ता भी खुला है.

पीएम मोदी ने कहा, काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर करोड़ों देशवासियों की आस्था का स्थल है. लोग यहां इसलिए आते हैं कि काशी विश्वनाथ के प्रति उनकी अपार श्रद्धा है. उनकी आस्था को अब बल मिलेगा. ये काशी विश्वनाथ धाम, अब काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के रूप में जाना जायेगा. इससे काशी की पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनेगी.

Ordinance Marks Return Of 200 Point Roster: खुशखबरी! राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यूनिवर्सिटीज में 200 पॉइंट रोस्टर सिस्टम किया लागू, अध्यादेश को दी मंजूरी

PM Narendra Modi Wishes Women’s Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नारी शक्ति को सलाम, वीडियो शेयर कर दी महिला दिवस की शुभकामनाएं

Tags

Advertisement